|
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अफ़ग़ानिस्तान सीमा से सटे क़बायली इलाक़े में एक बम धमाका हुआ है. स्थानीय पत्रकारों और क़बायली लोगों के मुताबिक़ इस धमाके में 18 लोग मारे गए हैं और छह घायल हैं. ये धमाका पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर स्थित बाजौर इलाक़े में हुआ है. स्थानीय लोगों का दावा है कि अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद गठबंधन सैनिकों ने पाकिस्तान के तीन घरों को निशाना बनाया. लोगों का कहना है कि धमाके में मारे गए लोगों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं. अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुलतान ने कहा ने इससे इनकार किया है कि गठबंधन सेना ने पाकिस्तान के किसी इलाक़े पर बमबारी की है. बाजौर के दमादोला गाँव का दौरा करने वाले स्थानीय पत्रकार अनवर उल्ला ने बताया कि धमाका तड़के तीन बजे हुआ. महत्वपूर्ण है कि पिछले कई महीनों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच निकटवर्ती वज़ीरिस्तान क्षेत्र में कई बार झड़पें हुई हैं लेकिन बाजौर इलाक़ में इससे पहले कभी लड़ाई होने की ख़बरें नहीं मिलीं. हाल में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का कहना था कि उन्होंने उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़े में कम से कम 14 चरमपंथियों को मार दिया. इससे पहले एक सैनिक चौकी पर रॉकेट से हमला किया गया था जिसमें पाकिस्तान के सात सैनिक मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दक्षिणी वज़ीरिस्तान चरमपंथियों से मुक्त'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान09 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||