| पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों का कहना है कि देश के उत्तर-पश्चिमी भाग में क़बायली इलाक़े में 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. ये इलाक़ा पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास स्थित है. जानकारी मिली है कि वज़ीरिस्तान में मीरानशाह नगर के पास हुई लड़ाई में एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया है. सेना के प्रवक्ता मेजर-जनरल शौकत सुल्तान का कहना था कि जो संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं उनमें से अधिकतर विदेशी थे. उनका कहना था कि सैनिक अभियान में पाँच स्थानीय लोगों को ग़िरफ्तार किया गया है. उन पर संदिग्ध चरमपंथियों की मदद करने का आरोप है. महत्वपूर्ण है कि इस साल मई में ही पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि एक साल तक चली कार्रवाई के बाद दक्षिणी वज़ीरिस्तान से अल क़ायदा के नेटवर्क को पूरी तरह ख़त्म कर दिया गया है. उस सैनिक कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले मेजर जनरल नियाज़ खटक ने उस सैनिक कार्रवाई के दौरान 300 से ज़्यादा चरमपंथियों के मारे जाने की बात कही थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||