BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 दिसंबर, 2004 को 21:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'क़बायली क्षेत्र पर पाक सेना का नियंत्रण'
वज़ीरिस्तान में सैनिक कार्रवाई
पाकिस्तानी सेना ने कहा वज़ीरिस्तान में अल-क़ायदा के नेतृत्व को ख़त्म कर दिया गया है
पाकिस्तान की सेना का कहना है कि दक्षिणी वज़ीरिस्तान के क़बायली इलाक़ों पर उसका लगभग पूरा नियंत्रण हो गया है.

अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे क़बायली इलाक़ों में पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई के प्रमुख मेजर जनरल नियाज़ खट्टक ने कोहाट में पत्राकरों को बताया कि अल-क़ायदा के नेतृत्व और संचार व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया है.

उन्होंने दावा किया कि अल-क़ायदा अब दोबारा संगठित होकर सुरक्षा बल पर हमला नहीं कर सकेगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि ओसामा बिन लादेन इस इलाक़े में मौजूद नहीं हैं और अगर कोई चरमपंथी बचे हैं तो उनकी संख्या 100 से भी कम होगी.

इससे पहले पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भी कहा था पाकिस्तान में अल-क़ायदा लड़ाके छिपते फिर रहे हैं. साथ ही उन्होंने माना था कि ओसामा बिन लादेन की तलाश अब धीमी पड़ गई है.

युद्ध क्षेत्र

संवाददाताओं का कहना है दक्षिणी वज़ीरिस्तान एक युद्ध क्षेत्र से कम नहीं दिखता.

दक्षिणी वज़ीरिस्तान में इस वर्ष मार्च के महीने में शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक सैंकड़ों लोग मारे गए है जिनमें से ज़्यादातर क़बायली और उनके परिवार है.

जनरल खट्टक ने बताया कि इस कार्रवाई में अब तक क़रीब 200 सैनिक मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि सैंकड़ों चरमपंथी हताहत भी हुए हैं मगर उन्होंने इस बारे में और जानकारी नहीं दी.

सेना के प्रयासों के बावजूद इस इलाक़े में कोई प्रमुख अल-क़ायदा या तालिबान लड़ाका ग़िरफ़्तार नहीं हुआ है.

उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि अक्तूबर में दो चीनी इंजिनीयरों के अपहर्ण के लिए ज़िम्मेदार क़बायली लड़के अदुल्लाह महसूद के साथ कोई समझौता हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>