BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 जून, 2004 को 11:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कई संदिग्ध अल क़ायदा लड़ाके मारे गए'
वज़ीरिस्तान में सैनिक कार्रवाई
पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टरों की मदद से कार्रवाई शुरू की है
पाकिस्तान की सेना के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाक़े वज़ीरीस्तान में एक बड़ी सैनिक कार्रवाई में कई संदिग्ध अल क़ायदा लड़ाके मारे गए हैं.

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा है वहाँ हवाई और ज़मीनी कार्रवाई जारी है.

उन्होंने इन लड़ाकों को अल क़ायदा और उससे संबंधित विदेशी चरमपंथी बताया है और कहा है कि यदि वे हथियार डाल देते हैं तब ही कार्रवाई बंद की जाएगी.

इस सैनिक कार्रवाई में हेलिकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया है.

शुक्रवार की सुबह दक्षिणी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े में सेना ने क़रीब 20 हेलिकॉप्टरों की मदद से अभियान शुरू किया.

हिंसा

इस इलाक़े के कबायली नेताओं ने कथित विदेशी चरमपंथियों को सौंपने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सैनिक कार्रवाई शुरू हुई.

पिछले कई महीनों से सरकार और कबीलों के बीच इन चरमपंथियों को सौंपने के बारे में चल रही थी.

अमरीका ने भी पाकिस्तान सरकार से अपील की थी कि वह इन विदेशी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे.

पिछले तीन दिनों से इस इलाक़े में हिंसा काफ़ी बढ़ गई थी. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि हिंसा की घटनाओं में 35 चरमपंथी और 15 सैनिक मारे गए थे.

ताज़ा सैनिक कार्रवाई में सेना ने कहा है कि चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है.

बयान में यह भी कहा गया है कि चरमपंथियों ने वाना इलाक़े में बिना किसी उकसावे के सैनिक चौकियों पर हमला किया जिसके जवाब में कार्रवाई की जा रही है.

सेना ने यह भी कहा है कि कुछ विदेशी चरमपंथियों ने इलाक़े में एक परिसर पर क़ब्ज़ा कर लिया है और कुछ स्थानीय लोगों को बंधक बना लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>