|
'कई संदिग्ध अल क़ायदा लड़ाके मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाक़े वज़ीरीस्तान में एक बड़ी सैनिक कार्रवाई में कई संदिग्ध अल क़ायदा लड़ाके मारे गए हैं. सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने कहा है वहाँ हवाई और ज़मीनी कार्रवाई जारी है. उन्होंने इन लड़ाकों को अल क़ायदा और उससे संबंधित विदेशी चरमपंथी बताया है और कहा है कि यदि वे हथियार डाल देते हैं तब ही कार्रवाई बंद की जाएगी. इस सैनिक कार्रवाई में हेलिकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया है. शुक्रवार की सुबह दक्षिणी वज़ीरिस्तान के कबायली इलाक़े में सेना ने क़रीब 20 हेलिकॉप्टरों की मदद से अभियान शुरू किया. हिंसा इस इलाक़े के कबायली नेताओं ने कथित विदेशी चरमपंथियों को सौंपने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सैनिक कार्रवाई शुरू हुई. पिछले कई महीनों से सरकार और कबीलों के बीच इन चरमपंथियों को सौंपने के बारे में चल रही थी. अमरीका ने भी पाकिस्तान सरकार से अपील की थी कि वह इन विदेशी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे. पिछले तीन दिनों से इस इलाक़े में हिंसा काफ़ी बढ़ गई थी. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि हिंसा की घटनाओं में 35 चरमपंथी और 15 सैनिक मारे गए थे. ताज़ा सैनिक कार्रवाई में सेना ने कहा है कि चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. बयान में यह भी कहा गया है कि चरमपंथियों ने वाना इलाक़े में बिना किसी उकसावे के सैनिक चौकियों पर हमला किया जिसके जवाब में कार्रवाई की जा रही है. सेना ने यह भी कहा है कि कुछ विदेशी चरमपंथियों ने इलाक़े में एक परिसर पर क़ब्ज़ा कर लिया है और कुछ स्थानीय लोगों को बंधक बना लिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||