|
वज़ीरिस्तान में विदेशियों का पंजीकरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अफ़ग़ान सीमा से लगे क़बायली इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान में क़बायली सरदारों ने कहा है कि अल क़ायदा के संदिग्ध लड़ाके सरकार के पास पंजीकरण कराने पर राज़ी हो गए हैं. एक क़बायली सरदार नेक मोहम्मद ने कहा है कि विदेशी चरमपंथी इस शर्त के साथ सरकार के पास अपना विवरण पंजीकृत कराने पर राज़ी हुए हैं कि उन्हें आम माफ़ी दी जाएगी. नेक मोहम्मद को भी पिछले महीन एक समझौते में इसी तरह की आम माफ़ी दी गई थी. नेक मोहम्मद ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान की राजधानी वाना बुधवार को एक पंचायत में बताया कि विदेशी चरमपंथी आम माफ़ी की शर्त पर पंजीकरण कराने के लिए पहली बार राज़ी हुए हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. दक्षिणी वज़ीरिस्तान में सुरक्षा मामलों के प्रभारी महमूद शाह ने भी इसकी पुष्टि कर दी है लेकिन कहा है कि इसकी विस्तृत शर्तें तैयार की जा रही हैं. महमूद शाह ने इसे एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम बताया है. सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ अरब, उज़बेक, चेचन और अफ़ग़ान मूल के क़रीब 400 चरमपंथी इस क्षेत्र में छुपे हुए हैं. इससे पहले चरमपंथियों के समर्थक क़बायलियों और सरकार के बीच पंजीकरण के मुद्दे पर ही बातचीत टूट गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||