|
50 चरमपंथियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान में विदेशी चरमपंथियों के एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने का दावा किया है. सेना के अनुसार कार्रवाई में 50 चरमपंथी मारे गए हैं जिनमें ज़्यादातर विदेशी हैं. सेना ने कहा है कि ट्रेनिंग कैम्प पर हमले में विमानों और हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया गया. पाकिस्तान की सेना के अनुसार दक्षिणी वज़ीरिस्तान के कैम्प में चेचन, उज़्बेक और अरब चरमपंथियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. चरमपंथियों के संबंध अल-क़ायदा और तालेबान से बताए गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार हमले में दर्जनों आम नागरिक मारे गए हैं. संवाददाताओं का कहना है कि पाकिस्तान ने पहले भी अफ़ग़ानिस्तान से लगने वाली अपनी सीमा पर चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ी सफलताओं की बात की है, जोकि बाद में पूरी तरह सही साबित नहीं हो सकी. कई बार विदेशी चरमपंथियों को पकड़ने का पाकिस्तानी सेना का दावा ग़लत साबित हो चुका हैं. यह कार्रवाई इसी इलाक़ में वाना शहर के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच हुई लड़ाई के एक दिन बाद की गई है. बुधवार के संघर्ष में कम से कम छह लोग मारे गए थे. पाकिस्तानी अधिकारियों का मानना है कि अल-क़ायदा के लोग इस इलाक़े में शरण लिए हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||