|
वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार सेना ने मंगलवार को अफ़ग़ान सीमा के पास क़बायली इलाक़ों में संदिग्ध अल क़ायदा लड़ाकों के ख़िलाफ़ एक ताज़ा अभियान शुरु किया है. ताज़ा कार्रवाई में सेना ने दावा किया है कि छह चरमपंथी और दो सैनिक भी मारे गए हैं जबकि पाँच अन्य घायल हो गए. अभियान दक्षिणी वज़ीरिस्तान के महसूद इलाक़े में चलाया गया. ये अभियान उस समय चलाया जा रहा है जब अमरीकी विदेश उप मंत्री रिचर्ड आर्मिटेज राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से बातचीत करने के लिए इस्लामाबाद पहुँचे. इससे पहले भी पाकिस्तान कई बार इस क्षेत्र में सैनिक कार्रवाई करने के बाद कई चरमपंथियों के मारे जाने की बात कर चुका है. लेकिन पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने पाकिस्तानी सेना पर क़बायली इलाक़े वजीरिस्तान में मानवाधिकार हनन किए जाने का आरोप लगाया था. तड़के हुआ हमला वाना नगर के पूर्व में पहाड़ी इलाके को मंगलवार सुबह ही निशाना बनाया गया और गोलीबारी करने में सक्षम हेलिकॉप्टरों से हमला किया गया. वाना को जाने वाली सभी सड़कों को 'सील' कर दिया गया है. एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि सेना ने अपना हमला चरमपंथी अब्दुल्ला महसूद के गढ़ माने जाने वाले रग़ज़ई क्षेत्र पर केंद्रित किया हुआ है. ये वही चरमपंथी है जिसके समर्थकों ने पिछले महीने दो चीनी इंजीनियरों का अपहरण किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||