|
'हमले में विदेशी चरमपंथी मारे गए थे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि पिछले शुक्रवार हुए अमरीकी हवाई हमले में कम से कम पाँच विदेशी चरमपंथी मारे गए थे. अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर दमादौला गाँव में हुए इस हमले में कुल 18 लोगों की मौत हो गई थी. यह पहला मौक़ा है जब आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि हुई है कि मारे गए लोगों में विदेशी चरमपंथी शामिल थे. इस अमरीकी हवाई हमले के बाद पाकिस्तान में कई स्थानों पर अमरीका विरोधी प्रदर्शन हुए थे. अमरीकी अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने अल क़ायदा के वरिष्ठ नेता अयमन अल ज़वाहिरी को निशाना बनाकर ये हमले किए थे लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि ज़वाहिरी वहाँ मौजूद नहीं थे. इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने पिछले दिनों हुए अमरीकी हवाई हमलों के बारे में कहा है कि उनका देश ऐसी कार्रवाइयों को स्वीकार नहीं करेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा,"अमरीका के साथ हमारे रिश्ते बहुत अहम हैं, रिश्ते बढ़ भी रहे हैं लेकिन ऐसी कार्रवाइयों का समर्थन नहीं किया जा सकता." इसके अलावा, पाकिस्तानी सरकार ने इन ख़बरों का खंडन किया है कि उनकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इस हमले में अमरीका की सहायता की थी. पाकिस्तानी मंत्रिमंडल ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि प्रधानमंत्री शौक़त अज़ीज़ इस मामले को अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के सामने अगले सप्ताह वाशिंगटन यात्रा के दौरान उठाएँगे. ओसामा अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी हेनरी क्रॉम्प्टन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें विश्वास है कि ओसामा बिन लादेन और ज़वाहिरी पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर कहीं छिपे हैं. क्रॉम्प्टन ने कहा,"हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि ओसामा बिन लादेन मर चुके हैं या चल-फिर नहीं सकते, हम यही मानकर चल रहे हैं कि वे जीवित हैं." उन्होंने कहा कि अल क़ायदा अमरीका और यूरोप पर हमले करने की अपनी नीति पर कायम है इसलिए उसके ख़िलाफ़ अमरीकी हमले जारी रहेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दक्षिणी वज़ीरिस्तान चरमपंथियों से मुक्त'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान09 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||