|
दादुल्ला की गिरफ़्तारी पर संदेह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में सक्रिय तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला को पकड़े जाने के अफ़ग़ान सरकार और विदेशी गठबंधन सैनिकों के दावों पर शुक्रवार रात को ही उस समय सवाल उठने लगे जब एक व्यक्ति ने बीबीसी और अन्य मीडिया संगठनों को टेलीफ़ोन करके दावा किया कि वह मुल्ला दादुल्ला है और उन्हें पकड़ा नहीं गया है. इस व्यक्ति ने सैटेलाइट टेलीफ़ोन के ज़रिए बताया कि वह आज़ाद है और अफ़ग़ानिस्तान के भीतर पूरी तरह से सक्रिय है. ग़ौरतलब है शुक्रवार सुबह काबुल में अफ़ग़ान अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया था कि तालेबान के एक खूंखार कमांडर मुल्ला दादुल्ला को पकड़ लिया गया है और उनके साथ कंधार से कुछ अन्य लड़ाकों को भी गिरफ़्तार किया था. पेशावर में बीबीसी संवाददाता रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई का कहना है कि ख़ुद को तालेबान का कमांडर मुल्ला दादुल्ला अखुंड बताने वाले एक व्यक्ति ने बीबीस को फ़ोन करके सरकार के इन दावों का खंडन किया कि मुल्ला दादुल्ला को पकड़ लिया गया है. इस व्यक्ति ने शुक्रवार की रात को बीबीसी को फ़ोन करके कहा, "मैं अब भी युद्ध के मैदान में तालेबान लड़ाकों का नेतृत्व कर रहा हूँ. मैं कंधार शहर से ज़्यादा दूर नहीं हूँ." यह व्यक्ति अपने सेटेलाइट टेलीफ़ोन के ज़रिए किसी अज्ञात स्थान से बात कर रहा था. किसी स्वतंत्र स्रोत से उस व्यक्ति की पहचान की जाँच करना संभव नहीं था लेकिन इतना ज़रूर है कि यह व्यक्ति अब से पहले भी बीबीसी और अन्य मीडिया संगठनों से टेलीफ़ोन के ज़रिए बात करता रहा है. वरिष्ठ कमांडर इस व्यक्ति ने ज़ोर देकर कहा कि वही मुल्ला दादुल्ला है, "मेरा विश्वास कीजिए, मैं ही दादुल्ला हूँ, मैं आपसे झूठ क्यों बोलूंगा. ऐसा लगता है उन्होंने एक टांग वाले किसी असहाय ग्रामीण को पकड़ लिया है और वे समझ बैठे कि वो मैं हूँ." और यह कहते हुए उस व्यक्ति ने ज़ोरदार ठहाका लगाया.
इस व्यक्ति ने कहा, "अमरीकियों और अफ़ग़ानिस्तान में उनकी कठपुतलियों को बता दीजिए कि मेरे आसपास 100 फिदायीन हैं जो रॉकेट लांचरों और अन्य बड़े हथियारों से लैस हैं. वे खु़द मर जाएंगे और आत्मघाती हमले करेंगे लेकिन मुझे ज़िंदा गिरफ़्तार नहीं होने देंगे. मैं ख़ुद बंदी बनने के बजाय शहीद होना पसंद करूंगा." इससे पहले शुक्रवार को मुल्ला दादुल्ला की गिरफ़्तारी के बारे में विरोधाभासी ख़बरें आती रहीं. अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमांडर जनरल रहमतुल्लाह रऊफ़ी के हवाले से कहा गया कि इस बात की बहुत संभावना है कि एक टांग वाले जिस तालेबान लड़ाके को गिरफ़्तार किया गया है वह मुल्ला दादुल्ला है. जनरल रऊफ़ी ने बताया कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और कंधार में एक सैन्य अस्पताल में भर्ती है. ख़बरों के अनुसार अमरीकी सैन्य प्रवक्ता लैफ़्टिनेंट कर्नल पॉल फ़िट्ज़पैट्रिक ने गठबंधन सेनाओं के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि मुल्ला दादुल्ला को नहीं पकड़ा गया है. पॉल फ़िट्ज़पैट्रिक ने कहा, "हो सकता है कि मैं ग़लत हूँ लेकिन मेरे पास जो जानकारी है उससे यही निष्कर्ष निकलता है कि मुल्ला दादुल्ला को नहीं पकड़ा गया है." तालेबान के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ़ ने भी मुल्ला दादुल्ला के पकड़े जाने की ख़बरों का खंडन किया था. मोहम्मद हनीफ़ ने किसी अज्ञात स्थान से बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने शुक्रवार को दोपहरबाद सेटेलाइट टेलीफ़ोन के ज़रिए बात की थी और तब तक वह एक आज़ाद व्यक्ति थे. यह तालेबान लड़ाकों का मनोबल गिराने के लिए दुष्प्रचार का हिस्सा है." हनीफ़ ने कहा कि दादुल्ला हेलमंद और कंधार प्रांतों में तालेबान के हमलों का नेतृत्व कर रहे हैं. अगर दादुल्ला को पकड़ लिया जाता है तो यह तालेबान के लिए एक बड़ा झटका होगा. दादुल्ला एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर हैं और तालेबान की दस सदस्यों वाली रहबरी शूरा यानी नेताओं की परिषद के सदस्य भी हैं. इस परिषद में तालेबान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला 'गिरफ़्तार'19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाक पर हमले करवाने का आरोप17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की हत्या30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर तालेबान से 'झड़पें'16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||