|
संयुक्त राष्ट्र काफ़िले पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़गानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र संघ के एक काफ़िले को कार बम के ज़रिए उड़ाने की कोशिश की गई है जिसमें ख़ुद हमलावर की मौत हो गई. अफ़गान अधिकारियों के मुताबिक यह हमला कंधार शहर से 10 किलोमीटर दूर हवाई अड्डे के निकट हुआ जिसमें हमलावर के अलावा कोई और हताहत नहीं हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एड्रिएन एडवार्डस ने बताया कि हमलावर ने हवाई अड्डे के निकट अपनी गाड़ी में रखे विस्फोटको को डेटोनेटर के ज़रिए उड़ा दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. उसने अपनी गाड़ी को संयुक्त राष्ट्र के काफ़िले के के वाहन के निकट ख़ड़ा करने की कोशिश की ताकि वो ज़ोरदार धमाके की चपेट में आ जाए लेकिन वह अपने इरादों में नाकाम रहा. हमलों में तेज़ी अफ़गानिस्तान में हाल के दिनों में तालेबान लड़ाकों के हमलों में तेज़ी आई है. कंधार दक्षिणी अफ़गानिस्तान का मुख्य शहर है और माना जाता है कि यहाँ तालेबान को स्थानीय लोगों का काफ़ी समर्थन मिल रहा है. ब्रिटेन और कनाडा समेत कुछ अन्य देशों की सेनाएँ कंधार हवाई अड्डे से अपनी गतिविधियों का संचालन करती हैं. अफ़गानिस्तान पर अमेरिका के नेतृत्व में अक्तूबर 2001 में हुए हमले के बाद वहाँ से तालेबान शासन का अंत हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष में 41 ' तालेबान लड़ाके' मारे गए 15 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस ज़वाहिरी ने तालेबान की तारीफ़ की24 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना तालेबान लड़ाकों की तलाश15 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर तालेबान से 'झड़पें'16 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||