|
ज़वाहिरी ने तालेबान की तारीफ़ की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा चरमपंथी संगठन के उपनेता अयमन अल-ज़वाहिरी ने अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान विद्रोहियों की देश के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण के लिए तारीफ़ की है. यह बयान अरबी टेलीविज़न चैनल अल-अरबिया पर प्रसारित एक ऑडियो टेप में है. माना जाता है कि टेप में अल-ज़वाहिरी की आवाज़ है. टेलीविज़न चैनल ने स्पष्ट किया है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि टेप कब रिकॉर्ड किया गया. अल-ज़वाहिरी के टेप समय-समय पर सामने आते रहे हैं. जून में एक संदेश में अल-क़ायदा के उपनेता ने मुसलमानों से अमरीकी सेना का मुक़ाबला करने की अपील की थी. नया टेप नए टेप में अल-ज़वाहिरी की कथित आवाज़ में अफ़ग़ानिस्तान के बारे में कहा गया है, "अल्लाह की मेहरबानी से इस्लामी प्रशासन अब भी क़ायम है. अफ़गानिस्तान के पूर्वी और दक्षिणी भाग का बड़ा हिस्सा इसके नियंत्रण में है." टेप में वक्ता ने विदेशी बलों के ख़िलाफ़ तालेबान के संघर्ष की भी तारीफ़ की है. माना जाता है कि अल-ज़वाहिरी अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन के साथ अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर कहीं छुपे हुए हैं. हाल ही में अल-जज़ीरा टेलीविज़न चैनल ने एक पुराना वीडियो प्रसारित किया था जिसमें दोनों चरमपंथी नेता साथ-साथ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ओसामा जीवित हैं:ज़वाहिरी07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'चिट्ठी अल क़ायदा की नहीं' 13 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना अल ज़वाहिरी की चिट्ठी पकड़ने का दावा07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||