|
अफ़ग़ान संसद का विशेष सत्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजधानी काबुल में अमरीका विरोधी प्रदर्शन के बाद की स्थितियों पर चर्चा के लिए मंगलवार को अफ़ग़ान संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. तालेबान सरकार के पतन के बाद, अब तक के सबसे बड़े अमरीका विरोधी प्रदर्शन के बाद सोमवार की रात के लिए कर्फ़्यू लगाना पड़ा था. प्रदर्शन और गोलीबारी में कई लोगों की जानें गईं थीं. दूसरी ओर काबुल में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने टेलीविज़न पर दिए अपने संबोधन में लोगों से शांति की अपील की है. काबुल में हिंसा उस समय भड़की थी जब अमरीकी सैनिक काफ़िले में शामिल एक ट्रक के कई गाड़ियों से टकराने से कई लोग मारे गए थे. दुर्घटना के बाद मौक़े पर हज़ारों लोग जुट गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने भीड़ पर गोलियाँ चलाई जिसके कारण और लोगों की जानें गईं. लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि गोलियाँ अफ़ग़ान सुरक्षाबलों ने चलाईं थीं. गोलीबारी के बाद इलाक़े में हिंसा और भड़क गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग लगा दी थी. इस घटना के बाद टेलीविज़न पर दिए गए एक संदेश में राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना की जाँच करवाने का वादा किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें काबुल में हिंसा के बाद रात का कर्फ़्यू29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान मारे गए27 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में फिर हिंसा, कई हताहत23 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला दादुल्ला को पकड़ा नहीं गया'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आईएसआई पर करज़ई के आरोप18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में भीषण लड़ाई18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस पाक पर हमले करवाने का आरोप17 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सूर्यनारायण हत्या मामले में नया आरोप14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||