|
सूर्यनारायण हत्या मामले में नया आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के एक कमांडर ने आरोप लगाया है कि भारतीय इंजीनियर के सूर्यनारायण की हत्या में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी का हाथ था. अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने इस आरोप की जाँच कराने की घोषणा की है, जबकि पाकिस्तान सरकार ने आरोप को निराधार बताया है. बहरीन की एक कंपनी के लिए काम करने वाले सूर्यनारायण का पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ज़ाबूल प्रांत में अपहरण कर लिया गया था. बाद में उनकी सिर कटी लाश बरामद हुई थी. समाचार एजेंसियों के अनुसार अपने को तालेबान कमांडर बताने वाले एक व्यक्ति ने अफ़ग़ानिस्तान के निजी टोलू टेलीविज़न से बातचीत में सूर्यनारायण की हत्या में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का आरोप लगाया. अपना नाम नहीं देने की शर्त पर कथित तालेबान कमांडर ने कहा कि सूर्यनारायण को आईएसआई के निर्देश पर मुल्ला लतीफ़ ने मारा. सरकार चिंतित अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के प्रवक्ता करीम रहीमी ने कहा कि भारतीय इंजीनियर की हत्या में आईएसआई का हाथ होने के दावे से सरकार चिंतित है क्योंकि मामला अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा से जुड़ा है. रहीमी ने कहा कि तालेबान ने आरोप लगाने वाले व्यक्ति के तालेबानी होने से इनकार किया है, इसके बावज़ूद सरकार ने आरोपों की जाँच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि ज़रूरी हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान सरकार इस बारे में पाकिस्तान सरकार से बात करेगी. इस बीच पाकिस्तानी गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाव ने कथित तालेबान कमांडर के आरोप को निराधार बताया है. | इससे जुड़ी ख़बरें मंजुला ने की आत्महत्या की कोशिश 01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सूर्यनारायण का शव हैदराबाद लाया गया01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस शोक में डूबा है सूर्यनारायण का परिवार30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान ने अपनी माँगें दोहराई30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय दल अफ़ग़ानिस्तान रवाना29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||