BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 अप्रैल, 2006 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शोक में डूबा है सूर्यनारायण का परिवार
सूर्यनारायण के परिवार वाले
सूर्यनारायण की परिवार वालों को सांत्वना देने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पहुँचे
अफ़ग़ानिस्तान में अगवा किए गए भारतीय इंजीनियर के.सूर्यनारायण की हत्या का समाचार मिलने के बाद उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है.

वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सूर्यनारायण के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सूर्यनारायण को मारे जाने की ख़बर मिलने के बाद हैदराबाद में उनके घर में चीख पुकार मच गई.

उनकी पत्नी बार बार यही बोल रहीं थी, "मुझे मेरा पति वापस चाहिए, वे मरे नहीं है."

इसके बाद सदमे के चलते वे बेहोश हो गईं. हत्या का समाचार सूर्यनारायण के परिवारवालों ने टेलीवीज़न चैनल पर देखा.

उससे ठीक पहले परिवार जन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी से उनके निवास स्थान पर मिलकर आए थे.

सूर्यनारायण के बच्चे और उनके बूढ़े माता-पिता भी शोक में डूबे हुए हैं. सूर्यनारायण के पिता के चंद्रशेखर ने कहा, "ये ख़बर इतनी अचानक आई कि हम विश्वास नहीं कर पाए."

आर्थिक सहायता

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान विद्रोहियों ने भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की रविवार को हत्या कर दी थी.

 मौत की ख़बर इतनी अचानक आई कि हम विश्वास नहीं कर पाए
के चंद्रशेखर, मृतक के पिता

हैदराबाद के रहने वाले के सूर्यनारायण तीन बच्चों के पिता थे. वह जनवरी महीने से अफ़ग़ानिस्तान में थे और वहाँ बहरीन की कंपनी अल-मोयद के लिए एक मोबाइल नेटवर्क परियोजना पर काम कर रहे थे.

सूर्यनारायण का शुक्रवार को ज़ाबूल प्रांत में तालेबान ने अपहरण कर लिया था और तालेबान ने रिहाई के लिए कुछ शर्तें रखी थीं.

सूर्यनारायण की हत्या की ख़बर की पुष्टि भारतीय विदेश सचिव श्याम सरन ने की थी.

परिवार को सांत्वना देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी भी आए और कुछ देर परिवारवालों के साथ रहे.

उन्होंने कहा कि सूर्यनारायण के परिवारवालों को पाँच लाख रुपए की मदद दी जाएगी और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से भी सांत्वना प्रकट की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि बहरीन की जिस कंपनी के लिए सूर्यनारायण काम करते थे वो कंपनी भी परिवार को मुआवज़ा देगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय दल अफ़ग़ानिस्तान रवाना
29 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'
21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
तालेबान लड़ाकों की तलाश
15 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-अफ़ग़ानिस्तान में तीन समझौते
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
कुट्टी का अंतिम संस्कार हुआ
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>