|
मंजुला ने की आत्महत्या की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में क़त्ल किए गए भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की पत्नी मंजुला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. मंजुला ने हैदराबाद में अपने घर में कीटनाशक लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की. मंजुला को अस्पताल ले जाया गया है जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सूर्यनारायण का शुक्रवार को अफ़ग़ानिस्तान के ज़ाबूल प्रांत में तालेबान ने अपहरण कर लिया था और फिर तालेबान विद्रोहियों ने रविवार को उनकी हत्या कर दी थी. मंजुला के रिश्तेदारों ने बताया कि वे बॉथरूम गईं थीं. लेकिन जब काफ़ी देर तक वे बाहर नहीं निकली तो परिजनों को आशंका हुई कि कुछ गड़बड़ है. परिवारजन दरवाज़ा तोड़ अंदर गए और पाया कि मंजुला ने कीटनाशक ले लिया है. परिवारवालों का कहना है कि सूर्यनारायण की हत्या के बाद से मंजुला काफ़ी सदमे में थी और उस पर जब एक अन्य महिला ने ये दावा किया कि वो सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी है तो मंजुला को गहरा धक्का लगा. सपना नाम की एक महिला ने दावा किया है कि वो सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी है. सपना ने माँग की उसे सूर्यनारायण का शव देखने की अनुमति दी जाए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सपना ने बताया कि सूर्यनारायण ने उनसे वर्ष 2002 में शादी की थी और सूर्यनारायण की पहली पत्नी मंजुला को इस बारे में जानकारी थी. सपना ने बताया कि सूर्यनारायण से उसे एक बच्ची भी है. उनका कहना था कि वे सूर्यनारायण की संपत्ति में हिस्सा नहीं चाहती बल्कि सिर्फ़ ये चाहती हैं कि उनकी बच्ची की परवरिश भी वैसे ही हो जैसे सूर्यनारायण के अन्य तीन बच्चों की हो रही है. सूर्यनारायण का शव अफ़ग़ानिस्तान से उनके गृह नगर हैदराबाद लाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूर्यनारायण का शव हैदराबाद लाया गया01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की हत्या30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस शोक में डूबा है सूर्यनारायण का परिवार30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||