|
सूर्यनारायण का शव हैदराबाद लाया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में क़त्ल किए गए भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण का शव अफ़ग़ानिस्तान से उनके गृह नगर हैदराबाद लाया गया है. उधर इस पूरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ तब आया जब सपना नाम की एक महिला ने दावा किया कि वो सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी है. इस बीच ख़बर आई है कि सूर्यनारायण की पत्नी मंजुला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. सूर्यनारायण का शव अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से सरकारी विमान के ज़रिए पहले भारत की राजधानी दिल्ली लाया गया था. शव को भारत के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था. सूर्यनारायण का शुक्रवार को ज़ाबूल प्रांत में तालेबान ने अपहरण कर लिया था और फिर तालेबान विद्रोहियों ने रविवार को उनकी हत्या कर दी थी. तालेबान की माँग थी कि अफ़ग़ानिस्तान में काम करने वाले सभी भारतीय नागरिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर चले जाएँ. हैदराबाद के रहने वाले सूर्यनारायण तीन बच्चों के पिता थे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सपना ने बताया कि सूर्यनारायण ने उनसे वर्ष 2002 में शादी की थी और सूर्यनारायण की पहली पत्नी मंजुला को इस बारे में जानकारी थी. सपना ने बताया कि सूर्यनारायण से उसे एक बच्ची भी है. उनका कहना था कि वे सूर्यनारायण की संपत्ति में हिस्सा नहीं चाहती बल्कि सिर्फ़ ये चाहती हैं कि उनकी बच्ची की परवरिश भी वैसे ही हो जैसे सूर्यनारायण के अन्य तीन बच्चों की हो रही है. सरकार ने सूर्यनारायण के परिवार को पाँच लाख रूपए का चेक सौंप दिया है. सूर्यनारायण की कंपनी ने भी उन्हें 20लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. सूर्यनारायण जनवरी महीने से अफ़ग़ानिस्तान में थे और वहाँ बहरीन की कंपनी अल-मोयद के लिए एक मोबाइल नेटवर्क परियोजना पर काम कर रहे थे. अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत राकेश सूद ने काबुल में पत्रकारों से कहा कि | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण की हत्या30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस शोक में डूबा है सूर्यनारायण का परिवार30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||