BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 मई, 2006 को 14:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूर्यनारायण का शव हैदराबाद लाया गया
शव
सूर्यनारायण का शव हैदराबाद पहुँच गया है
अफ़ग़ानिस्तान में क़त्ल किए गए भारतीय इंजीनियर सूर्यनारायण का शव अफ़ग़ानिस्तान से उनके गृह नगर हैदराबाद लाया गया है.

उधर इस पूरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ तब आया जब सपना नाम की एक महिला ने दावा किया कि वो सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी है.

इस बीच ख़बर आई है कि सूर्यनारायण की पत्नी मंजुला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है.

सूर्यनारायण का शव अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से सरकारी विमान के ज़रिए पहले भारत की राजधानी दिल्ली लाया गया था. शव को भारत के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था.

सूर्यनारायण का शुक्रवार को ज़ाबूल प्रांत में तालेबान ने अपहरण कर लिया था और फिर तालेबान विद्रोहियों ने रविवार को उनकी हत्या कर दी थी.

तालेबान की माँग थी कि अफ़ग़ानिस्तान में काम करने वाले सभी भारतीय नागरिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर चले जाएँ.

हैदराबाद के रहने वाले सूर्यनारायण तीन बच्चों के पिता थे.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सूर्यनारायण की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सपना ने बताया कि सूर्यनारायण ने उनसे वर्ष 2002 में शादी की थी और सूर्यनारायण की पहली पत्नी मंजुला को इस बारे में जानकारी थी.

सपना ने बताया कि सूर्यनारायण से उसे एक बच्ची भी है. उनका कहना था कि वे सूर्यनारायण की संपत्ति में हिस्सा नहीं चाहती बल्कि सिर्फ़ ये चाहती हैं कि उनकी बच्ची की परवरिश भी वैसे ही हो जैसे सूर्यनारायण के अन्य तीन बच्चों की हो रही है.

सरकार ने सूर्यनारायण के परिवार को पाँच लाख रूपए का चेक सौंप दिया है. सूर्यनारायण की कंपनी ने भी उन्हें 20लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.

सूर्यनारायण जनवरी महीने से अफ़ग़ानिस्तान में थे और वहाँ बहरीन की कंपनी अल-मोयद के लिए एक मोबाइल नेटवर्क परियोजना पर काम कर रहे थे.

अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत राकेश सूद ने काबुल में पत्रकारों से कहा कि
भारत अफ़ग़ानिस्तान के साथ मिलकर चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ता रहेगा
और अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निमाण के प्रति भी भारत वचनबद्ध है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>