|
कंधार में विस्फोट, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में पुलिस का कहना है कि दक्षिणी शहर कंधार में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हो गए. आशंका जताई गई है कि विस्फोट एक बस में रखे एक बम से हुआ. ये बस सुबह-सुबह अफ़ग़ान कर्मचारियों को अमरीकी नेतृत्व वाली संयुक्त सेना के विमानतल की ओर ले जा रही थी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कर्नल शीरशाह के हवाले से कहा है, "ये एक बम विस्फोट है और लगता है कि बम बस के ही भीतर रखा गया था." पुलिस ने कहा है कि ये एक बड़ा विस्फोट था और मारे गए लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए. 2001 में तालेबान सरकार के पतन के बाद अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर हिंसा की चपेट में है. पिछले कुछ महीनों में तालेबान की गतिविधियाँ अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी भाग में बढ़ी हैं. हिंसा की घटनाओं में इस साल कम से कम 30 विदेशी सैनिक मारे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर अमरीकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कई संदिग्ध चरमपंथी मारे गए: सेना10 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में आत्मघाती हमला, चार मरे04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार धमाके में 14 लोगों की मौत07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर आत्मघाती हमला13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस कंधार में मस्जिद में बम फटा, 20 की मौत01 जून, 2005 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र ने शांति की अपील की12 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस विस्फोट के बाद काबुल में 'हाई अलर्ट'30 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||