|
कंधार धमाके में 14 लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी शहर कंधार में मंगलवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और अनेक घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया है कि बम विस्फोट कंधार में प्रांतीय पुलिस मुख्यालय के बाहर हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा है कि इस पुलिस मुख्यालय के आसपास भारी सुरक्षा रहती है. आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों में सैन्यकर्मी और असैनिक शामिल हैं. प्रवक्ता के अनुसार यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है जो मोटरसाइकिल के ज़रिए किया गया. संवाददाताओं का कहना है कि इस तरह की हिंसा, जिसमें आत्मघाती बम धमाके भी शामिल हैं, दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में बहुत आम बात होती जा रही है. पिछले सप्ताह दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में सरकारी सुरक्षा बलों और तालेबान लड़ाकों के बीच लड़ाई में 25 लोगों की मौत हुई थी. हिंसक घटनाओं में यह तेज़ी ऐसे समय में आई है जब अमरीका दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी नैटो सेनाओं को सौंपने की तैयारी कर रहा है. साल 2005 में दक्षिणी और पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में हिंसक घटनाओं में 1400 लोगों की मौत हुई थी. 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हमले के बाद से साल 2005 सबसे हिंसक वर्ष रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष जारी, 25 मरे04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में मुठभेड़ में 20 मरे03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को अब 10.5 अरब डॉलर02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिक को कारावास की सज़ा28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान महिलाओं के लिए नई पहल22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कंधार में हमले में तीन सैनिकों की मौत16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान हमले में 20 मारे गए16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर धमाका, 18 मरे13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||