|
अफ़ग़ानिस्तान हमले में 20 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में हुए एक बम धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और अनेक लोग घायल हो गए हैं. अफ़ग़ान अधिकारियों को शक है कि यह आत्मघाती हमला हो सकता है. यह बम धमाका पाकिस्तान की सीमा से लगे क़स्बे स्पिन बुल्दाक में हुआ है. अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत के गवर्नर असदुल्लाह ख़ालिद ने बताया कि कुश्ती का मुक़ाबला देखने के लिए भीड़ जमा थी, हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और उसने भीड़ में धमाका कर दिया. कंधार प्रांत में पिछले दिनों दो और ऐसे धमाके हो चुके हैं, ताज़ा धमाके को इस सिलसिले की एक और कड़ी माना जा रहा है. इससे पहले कंधार में हुए संदिग्ध आत्मघाती बम हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और चार अन्य लोग घायल हो गए थे. रविवार को कंधार शहर के ही पूर्वी इलाक़े में हुए हमले में दो अफ़ग़ान नागरिकों सहित कनाडा के एक वरिष्ठ कूटनयिक ग्लेन बेरी की मौत हो गई थी. अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इन संदिग्ध आत्मघाती हमलों पर चिंता प्रकट की थी. हामिद करज़ई ने यह भी कहा कि उन्हें ख़ुफ़िया रिपोर्टें मिली हैं जिनके मुताबिक़ आत्मघाती बम हमलावरों को सीमावर्ती इलाक़ों में ट्रेनिंग दी जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'तालेबान का हमले का दावा झूठा है'29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस हेरोइन लेकर उड़ा ग्लाइडर मार गिराया23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में चार अमरीकी फौजी मरे21 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||