|
अफ़ग़ानिस्तान में चार अमरीकी फौजी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में एक बम धमाके में चार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि यह धमाका पाकिस्तान की सीमा से लगे ज़ाबुल प्रांत के दहचोपाँ ज़िले में हुआ है. धमाका तब हुआ जब गश्त लगा रहे अमरीकी सैनिकों की एक गाड़ी सड़क किनारे रखे बम से टकरा गई. इस धमाके में तीन अमरीकी सैनिक घायल हुए जिनका इलाज किया जा रहा है. घायलों की स्थिति में सुधार होने की ख़बर है और उन्हें ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है. रविवार की ही सुबह एक अन्य घटना में संदिग्ध तालेबान हमलावरों ने दो मौलवियों की हत्या कर दी. अमरीकी सेना ने कहा है कि ये सैनिक टुकड़ी "एक आक्रामक अभियान में शामिल थी." अधिकारियों का कहना है कि ये सैनिक अगले महीने होने वाले आम चुनाव के लिए "सुरक्षित माहौल" तैयार करने के लिए 'शांति के दुश्मनों' का सफ़ाया करने में लगे थे. तालेबान और अल क़ायदा ने धमकी दी है कि वे सितंबर महीने में होने वाले चुनाव में बाधा डालेंगे. 30 हज़ार से ज़्यादा अमरीकी और नैटो सैनिक चुनावों में मदद करने के लिए तैनात किए जाएँगे लेकिन मतदान स्थल पर सुरक्षा इंतज़ाम अफ़गान पुलिस और राष्ट्रीय सेना ही संभालेगी. अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||