BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 अगस्त, 2005 को 08:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव प्रचार शुरू
पोस्टर देखतीं महिलाएँ
चुनाव अभियान के लिए अफ़ग़ानिस्तान में अभी से पोस्टर नज़र आने लगे हैं
अफ़ग़ानिस्तान में 2001 में तालेबान सरकार के गिरने के बाद से पहली बार होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान बुधवार से शुरू हो गया है.

नेशनल असेंबली के निचले सदन की 249 सीटों के लिए क़रीब 28 हज़ार उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके लिए सितंबर में चुनाव होना है.

एक चौथाई से ज़्यादा सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

चुनाव से पहले अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा बढ़ी है जिसके लिए तालेबान और अल क़ायदा के समर्थकों को दोषी माना जा रहा है.

बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नोर्द के मुताबिक़ दशकों तक चली लड़ाई के दिनों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में ये चुनाव एक अहम मोड़ है और अफ़ग़ानिस्तान के लिए परीक्षा की घड़ी भी.

चुनावी इंतज़ाम

चुनाव अभियान के लिए अभी से दीवारों पर पोस्टर नज़र आने लगे हैं.

लेकिन माना जा रहा है कि चुनाव अभियान पारंपरिक तौर तरीक़ों से ही चलाया जाएगा जिसमें शुक्रवार को होने वाली नमाज़ और क़बीलों के लोगों की बैठकें शामिल हैं.

चुनाव करवाने को लेकर कुछ दिक्कतें बनी हुई हैं. पहाड़ों पर बसे दूर दराज़ के इलाकों में जाने के लिए खच्चरों की ज़रूरत है और कई दुर्गम क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टरों की ज़रूरत पड़ेगी.

बहुत क़म उम्मीदवार ही किसी राजनीतिक पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं.

लोगों को डर है कि पैसे और रसूख़ वाले पुराने गुटों के नेता चुनाव जीत जाएँगे.

इस बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बरक़रार है. पूर्व तालेबान सरकार और अल क़ायदा के चरमपंथियों ने प्रकिया में बाधा डालने की धमकी दी है.

30 हज़ार से ज़्यादा अमरीकी और नेटो सैनिक चुनावों में मदद करने के लिए तैयार रहेंगे लेकिन मतदान स्थल पर सुरक्षा इंतज़ाम अफ़गान पुलिस और राष्ट्रीय सेना ही संभालेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>