|
दुर्घटना में स्पेनी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कई स्पेनी सैनिकों के मारे जाने की ख़बर है. नैटो की ओर से तैनात किए गए ये सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में शांतिरक्षक सैनिक के रूप में काम कर रहे थे. पहले अफ़ग़ान अधिकारियों ने कहा था 17 स्पेनी सैनिक मारे गए हैं लेकिन अब नैटो के अधिकारी कह रहे हैं कि वे मरने वालों की सही संख्या के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है. अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि इस दुर्घटना में दूसरे देशों के सैनिक हताहत हुए हैं या नहीं. नैटो के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि दो प्यूमा हेलिकॉप्टरों के आपस में टकराने से यह दुर्घटना हुई. पहला हेलिकॉप्टर हेरात शहर में हवाई अड्डे के पास ही गिरा जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर को किसी तरह उतारा जा सका. कई घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है और नैटो सैनिकों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, शुरूआती रिपोर्टो में बताया गया था कि कई सैनिक लापता हैं. ये दुर्घटना एक अभ्यास के दौरान हुई है, ये सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले चुनाव की सुरक्षा तैयारियों में जुटने वाले थे. अफ़ग़ानिस्तान में अगले महीने संसदीय चुनाव होने वाले हैं. स्पेन के सैनिक बड़ी संख्या में अफ़ग़ानिस्तान में नैटो की शांति सेना का हिस्सा हैं, चुनाव से पहले वहाँ और स्पेनी सैनिकों की तैनाती की जाने वाली है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना से ठीक पहले धूल भरी आँधी आई थी जो इसका कारण हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||