|
अमरीकी अड्डे से क़ैदी फ़रार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना का कहना है कि बगराम में उनके मुख्य अड्डे से चार "ख़तरनाक क़ैदी" भाग गए हैं. एक अमरीकी सैनिक अधिकारी ने बताया कि ये क़ैदी सोमवार की सुबह काबुल से उत्तर स्थित बगराम वायुसेना अड्डे से निकल भागे. अमरीकी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल जेरी ओ'हारा ने कहा,"हमने उन चार बंदियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है". लेकिन अधिकारी ने ये नहीं बताया कि चारों बंदी कैसे भाग पाए. अमरीकी अड्डे से बंदियों के भागने की घटना ऐसे दिन हुई है जब अमरीकी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके एक विशेष सैनिक का शव बरामद किया गया है. ये सैनिक दो सप्ताह पहले अपने दो सहयोगियों के साथ लापता हो गया था. सैनिक अड्डा अफ़ग़ानिस्तान से कुछ सूत्रों ने बताया है कि चारों बंदी अरब हैं, मगर अमरीकी सेना ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है. बगराम हवाई अड्डे में अभी सैकड़ों लोगों को बंदी बनाकर रखा गया है जिसमें कई अफ़ग़ान हैं. बीबीसी के काबुल स्थित संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिक अड्डे से किसी बंदी के भागने की ये संभवतः पहली घटना है. समझा जाता है कि बगराम अड्डे में अल-क़ायदा के कई वरिष्ठ सदस्यों को गिरफ़्तार कर रखा गया है जिसमें कई दूसरे देशों के भी है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||