|
अमरीकी सैनिक दल अब भी लापता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में एक टोही मिशन के दौरान ग़ायब अमरीकी सैनिकों के दल के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. अमरीकी विशेष सुरक्षा बल की इस टीम का मंगलवार से ही कोई पता नहीं है. लापता दल को खोजने के लिए भेजे गए एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार को कथित रूप से तालेबान विद्रोहियों ने मार गिराया. इस हमले में हेलीकॉप्टर पर सवार 16 अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई. लापता सैनिक दल की खोजबीन से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि पायलटरहित विमान समेत सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग किया जा रहा है. हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान के कोनार प्रांत के इस इलाक़े में शुक्रवार को बारिश और ख़राब मौसम के कारण ग़ायब सैनिकों का पता लगाने की कोशिश बुरी तरह प्रभावित हुई है. बंधक बनाने का दावा इस बीच कथित तालेबान सूत्रों ने कोनार मे एक अमरीकी सैनिक को बंधक बनाने का दावा किया है. हालाँकि इस बारे में कोई सबूत नहीं दिया गया है. न ही यह बताया गया है कि क्या बंधक बनाया गया सैनिक मार गिराए गए हेलीकॉप्टर पर था. अमरीकी अधिकारियों ने एक सैनिक को बंधक बनाने के तालेबान के दावे के बारे में कुछ नहीं कहा है. उधर पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार अमरीकी सैनिक सूत्रों ने टोही मिशन में लगे सैनिकों के जीवित होने के संकेतो की बात की है. हालाँकि सूत्रों ने ये नहीं बताया कि संकेत क्या हैं. अमरीकी सैनिकों के साथ कार्यरत अनेक अफ़गान गाइडों के भी लापता होने की ख़बर है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||