|
'ओसामा बिन लादेन ज़िंदा हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान के एक वरिष्ठ कमांडर ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि ओसामा बिन लादेन और तालेबान के नेता मुल्ला उमर ज़िंदा हैं और अच्छी तरह से हैं. पाकिस्तान के एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में मुल्ला अख़्तर उस्मानी ने कहा, '' मैं मुल्ला उमर के संपर्क में हूँ और उनसे निर्देश लेता हूँ." हालांकि स्वतंत्र सूत्रों से मुल्ला उस्मानी के दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है. वरिष्ठ पत्रकार और ओसामा बिन लादेन का इंटरव्यू लेनेवाले रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई का कहना है कि मुल्ला उस्मानी तालेबान के वरिष्ठ कमांडर रहे हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस समय मुल्ला उस्मानी तालेबान के प्रमुख हैं. अमरीका ने ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को पकड़वाने के लिए इनाम की घोषणा कर रखी है. सूचनाएँ एक दिन पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ऑस्ट्रेलिया में कहा था कि सुरक्षा बलों ने जिन अल क़ायदा सदस्यों को गिरफ़्तार किया है, उनकी सूचनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि ओसामा बिन लादेन ज़िंदा हैं. मुल्ला उस्मानी ने अपने इंटरव्यू में कहा, '' तालेबान सदस्य पूरे अफ़ग़ानिस्तान में हैं.'' उनका कहना था, '' कुछ प्रांतों में ये अधिक हैं और कुछ में कम, लेकिन हमारा समर्थन बढ़ रहा है.'' लेकिन उन्होंने इन स्थानों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया. उनका कहना था, '' इतना मैं कह दूँ कि ओसामा बिन लादेन ज़िंदा हैं और अच्छी तरह से हैं.'' उनका कहना था कि मुल्ला उमर अब भी तालेबान सेना के कमांडर हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पहले कह चुके हैं कि ओसामा बिन लादेन अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के आसपास कहीं छिपे हो सकते हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ का कहना था कि ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन हो सकता है कि वह अफ़ग़ान सीमा के नज़दीक कहीं छिपे हों. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||