|
लादेन बच निकले : अफ़ग़ान अधिकारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने दावा किया है कि उसे ऐसी ख़बर मिली है कि ओसामा बिन लादेन हाल ही में पाकिस्तान के उस खोजी अभियान से बच निकले जो उन्हें पकड़ने के लिए चलाया गया था. इस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उसने इसकी सूचना अफ़ग़ानिस्तान के ख़ुफ़िया अधिकारियों को दे दी है. इस अधिकारी ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि अमरीकी सैनिकों ने ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए अपना अभियान तेज़ कर दिया है. बताया जा रहा है कि लादेन अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में कहीं छुपे हैं. दावा इस अधिकारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि उसकी मुलाक़ात तालेबान के एक सदस्य से हुई जिसके पास एक फ़ैक्स आया जिसमें किसी 'शेख' का ज़िक्र था. लादेन को अक्सर उनके सहयोगी 'शेख' के नाम से पुकारते हैं. बताया गया है कि इस फ़ैक्स में ये कहा गया है कि शेख ज़िंदा और ठीक-ठाक हैं और वे उनको पकड़ने के लिए पाकिस्तानी सेना के एक अभियान से बच निकले. पाकिस्तानी सेना ने पिछले सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान से लगे क़बायली क्षेत्र दक्षिण वज़ीरिस्तान में लादेन को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था. अनिश्चय वैसे फ़ैक्स के बारे में अफ़ग़ान अधिकारी के इस दावे के बारे में हैरानी भी प्रकट की जा रही है क्योंकि समझा जाता है कि अमरीका के सैनिक और ख़ुफ़िया दस्ते सारे इलेक्ट्रोनिक संचार पर नज़र रख रहे हैं. लेकिन इस अधिकारी ने कहा है कि उसे इस फ़ैक्स की बातें सही लग रही हैं और उसने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है. उधर अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें लादेन को पकड़ने के लिए किसी अमरीकी अभियान की कोई जानकारी नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||