| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'आतंकवादी' हमलों की चेतावनी
अमरीका की सरकार ने 'आतंकवादी' हमलों के ख़तरे के बारे में पूरी दुनिया को सतर्क किया है. अमरीकी सरकार का कहना है कि ऐसे संकेत मिले हैं कि अल क़ायदा विदेशों में अमरीकी हितों को नुकसान पहुँचाने के लक्ष्य से हमलों की योजना बना रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये चेतावनी इस्तांबुल में हाल में हुए हमलों के बाद जारी की गई है. लेकिन उनका ये भी कहना है कि ऐसा लगता है कि अमरीकी सरकार को कुछ नई ख़ुफ़िया जानकारी भी मिली है. अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि तुर्की की राजधानी इस्तांबुल और सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हमलों के बाद संभावना है कि अन्य ठिकानों पर हमले हो सकते हैं.
ये भी कहा गया है कि नए हमले अमरीका पर हुए ग्यारह सितंबर के हमलों से भी ज़्यादा ख़तरनाक हो सकते हैं. महत्वपूर्ण है कि अमरीका ने फ़िलहाल स्वदेश में तो सतर्कता का स्तर नहीं बढ़ाया है. पिछले कुछ महीनों में आ रही ऐसी चेतावनियों में ये ताज़ा चेतावनी है. इस्तांबुल में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या अब पचास से भी अधिक हो गई है. तुर्की के विदेश मंत्री अब्दुल्ला गुल ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को हुए विस्फोटों के सिलसिले में कई गिरफ़्तारियाँ की गईं हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||