BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2004 को 01:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल क़ायदा के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई?
कबायली लड़ाके
दक्षिणी वज़ीरिस्तान में कबायली लड़ाके हावी हैं
पाकिस्तान के कबायली इलाक़े में अल क़ायदा और तालेबान के लड़ाकों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की तैयारी के बारे में परस्पर विरोधी ख़बरें आ रही हैं.

पाकिस्तान के अर्ध स्वायत्त जनजातीय इलाक़े दक्षिणी वज़ीरिस्तान के प्रमुख राजनीतिक प्रतिनिधि आज़म ख़ान ने बीबीसी को बताया है कि अल क़ायदा और तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए अतिरिक्त सैनिक टुकड़ियाँ भेजी जा रही हैं.

लेकिन पाकिस्तान में सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौकत सुल्तान ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है.

उनका कहना है कि न तो अतिरिक्त सैनिक उस इलाक़े में भेजे गए हैं और न ऐसा कोई इरादा ही है.

एक ब्रितानी अख़बार और कई समाचार एजेंसियों ने भी इस तरह की कार्रवाई की ख़बरें दी हैं.

ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं कि इस इलाक़े में अल क़ायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन और तालेबान प्रमुख मुल्ला उमर के छिपे होने की आशंका है.

दावा

एजेंसियों और एक ब्रितानी अख़बार 'संडे एक्सप्रेस' ने पाकिस्तानी और अमरीकी ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान के कबायली इलाक़े में एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

 अगर किसी को ओसामा बिन लादेन के बारे में जानकारी है तो वे हमें दे
मेजर शौकत सुल्तान

रॉयटर का कहना है कि पाकिस्तानी सरकार ने कबायली इलाक़े में एक बड़ी कार्रवाई के लिए अर्ध सैनिक बलों की मदद माँगी गई है.

दक्षिणी वज़ीरिस्तान में राजनीतिक प्रतिनधि आज़म ख़ान का कहना है कि इलाक़े में छिपे हुए तालेबान और अल क़ायदा के लड़ाकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की तैयारी है जो किसी भी समय शुरू की जा सकती है.

लेकिन पाकिस्तानी सैनिक के प्रवक्ता शौकत सुल्तान ने बीबीसी से बातचीत में ऐसी ख़बरों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.

ब्रितानी अख़बार संडे एक्सप्रेस में छपी इस ख़बर के बारे में कि लादेन के इस इलाक़े में छिपे होने के बारे में पुख़्ता जानकारी मिली है, उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस बारे में जानकारी है तो वे उन्हें दे दे.

उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त सैनिक भेजे जा रहे हैं तो कहाँ से भेजे जा रहे हैं.

शौकत सुल्तान का कहना था कि अगर सैनिक भेजे जाने हैं तो बिना सेना की अनुमति के कैसे भेजे जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>