|
परवेज़ मुशर्रफ़ की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने चेतावनी दी है कि अगर देश में इस्लामी अतिवाद पर क़ाबू नहीं पाया गया तो देश को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. परवेज़ मुशर्रफ़ ने यह चेतावनी बुधवार को राजधानी इस्लामाबाद में इस्लामी विद्वानों और मौलवियों के एक सम्मेलन में दी. जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिहाद की जो संस्कृति बन गई है वह अब उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर अतिवादियों ने पूरे देश को ख़तरे में डाल रखा है और पाकिस्तान की छवि एक असहिष्णु देश की बना डाली है. ख़ासतौर से देश के उत्तरी क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले क़बीलाई सरदारों को चेतावनी दी कि वे वहाँ मौजूद संदिग्ध तालेबान और अल क़ायदा लड़ाकों को सरकार के हवाले कर दें. संवाददाताओं का कहना है कि जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ का यह बयान ख़ासतौर से ऐसे माहौल में बहुत महत्वपूर्ण है जब उन्हें अमरीका का सहयोगी देश होने के नाते इस्लामी कट्टरपंथियों की भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||