|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेप में आवाज़ ओसामा की ही है: सीआईए
अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि अरबी टीवी चैनल अल-जज़ीरा ने जो ऑडियो टेप प्रसारित किया है वो अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की आवाज़ में ही है. इस टेप में मुसलमानों से 'जिहाद' जारी रखने को कहा गया है. साथ ही इराक़ में अमरीका के हमले का समर्थन करनेवाले अरब नेताओं की आलोचना की गई है. इस टेप में सद्दाम हुसैन के पकड़े जाने का भी उल्लेख है. अल-ज़जीरा ने ये तो नहीं बताया है कि ये टेप कब का है लेकिन ये अक्तूबर में प्रसारित टेप जैसा ही है. अमरीकी विशेषज्ञों का कहना है कि टेप असली लगता है. साथ ही ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने भी कहा है कि उन्हें लगता है कि ये टेप असली हो सकता है.
इस टेप में कहा गया है, "इराक़ पर कब्ज़ा खाड़ी के अन्य देशों पर कब्ज़े की शुरुआत है... क्योंकि यहाँ तेल के सबसे बड़े भंडार हैं." पिछले दिनों जारी टेप में अमरीका के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमले होने की चेतावनी प्रसारित की थी. उसमें अमरीकियों को चेतावनी दी गई थी कि वे इराक़ से अपनी फ़ौजें वापस ले जाएँ नहीं तो उनके ख़िलाफ़ और आत्मघाती हमले होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||