|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'ओसामा' की और हमलों की चेतावनी
अरबी टीवी चैनल अल-जज़ीरा ने अमरीका के ख़िलाफ़ आत्मघाती हमले होने की चेतावनी प्रसारित की है. ये चेतावनी एक ऑडियो टेप पर रिकॉर्ड की गई थी और बताया जाता है कि ये अल क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन की आवाज़ में थी. लेकिन फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि क्या ये आवाज़ वास्तव में ओसामा बिन लादेन की ही है? इस 'संदेश' में इराक़ियों की अमरीका के ख़िलाफ़ 'जिहाद' की प्रशंसा की गई है. साथ ही अमरीकियों को चेतावनी दी गई है कि वे इराक़ से अपनी फ़ौजें वापस ले जाएँ नहीं तो उनके ख़िलाफ़ और आत्मघाती हमले होंगे. संदेश में कहा गया है कि अमरीका के भीतर और बाहर आत्मघाती हमले होंगे और जो कोई भी अमरीका की मदद करेगा उसे इस्लाम का दुश्मन माना जाएगा. ये 'संदेश' वैसे इराक़ पर केंद्रित है और इसमें अमरीका का सहयोग कर रहे अन्य देशों को भी चेतावनी दी गई है. इस संदर्भ में ब्रिटेन, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, जापान और इटली का ज़िक्र किया गया है. महत्वपूर्ण है कि इस टेप में पूर्व फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री महमूद अब्बास का भी ज़िक्र है और उन्हे इस्लाम का दुश्मन बताया गया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||