|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हमलों के डर से एयर फ़्रांस की उड़ानें रद्द
'आतंकवादी' हमलों के ख़तरे को देखते हुए फ़्रांस की सरकार ने अमरीका को जाने वाली एयर फ़्रांस की छह उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमरीका ने शक ज़ाहिर किया था कि इनका इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए किया जा सकता है. एयर फ़्रांस का कहना है कि ये आदेश प्रधानमंत्री याँ पियर राफ़रिन ने दिया था. प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि फ़्रांस और अमरीका के 'आतंकवाद' निरोधक दफ़्तरों को ऐसी जानकारी मिली थी जिससे इन उड़ानों से सुरक्षा को ख़तरा पैदा हो सकता है. ये उड़ाने पैरिस से अमरीका के पश्चिमी तट पर स्थित लॉस एंजिलिस शहर जाने वाली थीं. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ग्यारह सितंबर के बाद लॉस एंजिलिस शहर का हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था इस समय सबसे कड़ी है. ये ताज़ा चेतावनी अमरीकी अधिकारियों ने तब जारी की जब अमरीका में आने वाली उड़ानो पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. पिछले रविवार को ही अमरीका ने सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||