|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने सतर्कता बढ़ाई
अमरीका ने क्रिसमस के मौक़े पर देश पर 'आतंकवादी' हमलों के ख़तरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. इस बारे में अमरीका के आतंरिक सुरक्षा के मंत्री टॉम रिज ने घोषणा करते हुए कहा कि ख़तरा बढ़ जाने के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली है. उनका कहना था कि इस जानकारी के अनुसार चरमपंथी ग्यारह सितंबर या उससे भी बड़े स्तर के हमले करने की योजना बना रहे हैं. टॉम रिज का कहना था कि ग्यारह सिंतबर के बाद इस समय अल क़ायदा के अमरीका पर हमला करने का ख़तरा सबसे अधिक है. उनका अमरीकी नागरिकों से कहना था, "आपकी सरकार आतंकवादी हमले रोकने के लिए आजकल सप्ताह के सातों दिन और हर दिन के 24 घंटे तैयार है."
इससे पहले अमरीकी जनरल रिचर्ड मायर्स ने कहा था कि अमरीका में सतर्कता का स्तर बढ़ाया जा सकता है. हाल में अरबी चैनल अल जज़ीरा ने ओसामा बिन लादेन के संगठन में दो नंबर के नेता अयमान अल ज़्वाहिरी का एक तथाकथित टेप प्रसारित किया था. पिछली बार पाँच मई को भी सतर्कता इस स्तर तक बढ़ाई गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||