|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नशीली दवाओं से लदी नाव पकड़ी गई
अमरीकी सेना का कहना है कि उसने खाड़ी के इलाक़े में एक नाव पकड़ी है जिसमें नशीली दवाएँ हैं और ये अल-क़ायदा से जुड़ा हो सकता है. अमरीकी केंद्रीय कमान की रिपोर्ट के अनुसार लकड़ी की इस नाव को अमरीका के यूएसएस डीकैटूर ने रोका और पकड़ा. कमान की ओर से जारी बयान के अनुसार जब ये देखा गया कि नाव में दो टन हशीश है जिसकी क़ीमत लगभग एक करोड़ डॉलर होगी तो नाव पर मौजूद 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. बयान के अनुसार इस जहाज़ में लदे सामान और अल-क़ायदा के बीच स्पष्ट संबंध के संकेत हैं. बीबीसी के पेंटागन संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है कि ये कार्रवाई काफ़ी महत्त्वपूर्ण रही है. उनके अनुसार इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि इससे मिलने वाले पैसे से अल-क़ायदा नेटवर्क को धन पहुँचना था. इस बीच अमरीकी सेना का कहना है कि इस क्षेत्र के रास्तों का इस्तेमाल अल-क़ायदा करता भी रहा है. दस्तावेज़ नहीं ये कार्रवाई सोमवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह लगभग 11 बजे की गई थी. अमरीकी जहाज़ से एक दल नौका पर गई और उन्होंने उस पर ये हशीश बरामद की. जिन 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से चार लोगों के अल-क़ायदा से संबंध होने के अनुमान हैं. कमान के अनुसार दल को ये भी पता चला कि जो लोग भी और सामान पकड़े गए हैं उनकी राष्ट्रीयता या अन्य चीज़ों से जुड़ा कोई दस्तावेज़ भी वहाँ नहीं था. अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्रवाई के बारे में पूरी जाँच के बाद ही कुछ होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||