|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अवैध दवाओं से लदी नावें ज़ब्त
अमरीकी नौसेना का कहना है कि उसने उत्तरी अरब सागर में दो अरब नाव ज़ब्त की हैं जिनमें अवैध दवाएं लदी होने का शक है. नौसेना ने इन दवाओं के तार अल क़ायदा से भी जुड़े होने का संदेह व्यक्त किया है. अमरीकी नौसेना ने एक बयान में कहा है कि इन दवाओं में हेरोइन भी शामिल है और इन दवाओं की क़ीमत क़रीब तीस लाख डॉलर आँकी गई है. शनिवार को चलाए गए इस अभियान में नावों पर सवार चालक दल के 21 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. अमरीका ने अल क़ायदा को मिलने वाले धन को रोकने के लिए जब से अपना अभियान तेज़ किया है तब से हाल के दिनों में अवैध दवाएं ज़ब्त किए जाने का यह दूसरा मामला बताया जा रहा है. कुछ ही दिन पहले इसी क्षेत्र में इसी तरह की अवैध दवाएं ज़ब्त की गई थीं. अमरीकी नौसेना का कहना है कि गत शुक्रवार को ही क़रीब दो टन हशीश से लदी एक नाव हुरमूज़ दर्रे के पास ज़ब्त की थी. इस हशीश की क़ीमत खुले बाज़ार में एक करोड़ डॉलर आँकी गई थी. अमरीकी नौसेना का कहना है2 कि उस अभियान में जो 12 लोग हिरासत में लिए गए थे उनमें से तीन का संबंध अल क़ायदा से हो सकता है. अमरीकी नौसेना के एक अधिकारी रियर एडमिरल जिम स्टेव्रिडिस ने शनिवार को कहा, "हम इन नावों पर ले जाई जा रही इन अवैध दवाओं का संबंध अल क़ायदा से होने की संभावनाओं के पहलू की जाँच कर रहे हैं." नौसेना के अनुसार पिछले सप्ताह गुरुवार को पहली बार दो नावें देखी गई थीं जिसके बाद क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||