BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 दिसंबर, 2003 को 00:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अल क़ायदा पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित
ग्यारह सितंबर
ग्यारह सितंबर के हमलों के लिए अलक़ायदा को दोषी माना जाता है

संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि अल क़ायदा अगर कोई जैविक या रासायनिक हमला नहीं कर रहा है तो उसकी एकमात्र वजह यह है कि उसके पास तकनीकी जानकारी का अभाव है.

अल क़ायदा पर निगरानी रखने के लिए बनी इस समिति की ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश अंतराष्ट्रीय आतंकवाद से मुक़ाबला करने के भरसक प्रयास नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अल क़ायदा का बढ़ता प्रभाव और बढ़ते हमलों के बावजूद संयुक्त राष्ट्र के आधे से अधिक सदस्य देशों ने अभी तक इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है कि वो इस प्रकार के संगठनों की गतिविधियों को रोकने के लिए क्या क़दम उठा रहे हैं.

ग्यारह सितंबर
ग्यारह सितंबर के हमलों को दुनिया भूली नहीं है

संयुक्त राष्ट्र की इस समिति का संदेश स्पष्ट है कि अल क़ायदा एक गंभीर ख़तरा बना हुआ है और इससे निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी को और सक्षम बनाए जाने की ज़रूरत है.

अब तक संयुक्त राष्ट्र की निगरानी समिति सदस्य देशों द्वारा दी जा रही इस जानकारी पर निर्भर करती थी कि यह देश अल क़ायदा से जुड़े गुटों पर कैसे नज़र रख रहे हैं.

और ये देश अल क़ायदा को सीमा पार से मिलने वाले धन और हथियारों को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं.

अब संयुक्त राष्ट्र को चिंता है कि अगर सदस्य देशों को यह जानकारी देने के लिए बाध्य करने वाला प्रस्ताव पारित नहीं किया गया तो आंतकवाद से लड़ने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका कमज़ोर पड़ जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>