|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-क़ायदा के विरुद्ध पाकिस्तान का अभियान
अफ़ग़ानिस्तान से लगी पाकिस्तानी सीमा पर अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 18 लोगों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार लोगों में अल क़ायदा का कोई बड़ा नेता शामिल नहीं है लेकिन इनसे पूछताछ की जा रही है. सेना के प्रवक्ता शौकत सुल्तान ने कहा कि गिरफ़्तार हुए लोगों के बारे में इससे ज़्यादा जानकारी देने से जाँच में बाधा पड़ सकती है. लेकिन एजेंसियों के अनुसार गिरफ़्तार लोगों में पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा उज़्बेकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के नागरिक हैं. दक्षिणी वज़ीरिस्तान में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ ये अभियान गुरूवार को शुरू हुआ था और इसमें दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. अभियान में पाकिस्तान की क्विक रेस्पॉन्स फ़ोर्स ने हिस्सा लिया था, जिसे विशेष रूप से ऐसे अभियानों के लिए प्रशिक्षित किया गया है. अमरीकी सेना हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा था कि ये उसका अपना अभियान था लेकिन सीमा की दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी हेलिकॉप्टर गश्त कर रहे थे.
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि गुप्तचर सूचनाओं के बाद ये अभियान चलाया गया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का कहना था कि "ये विदेशी लोग स्थानीय लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहे थे." इसके पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने घोषणा की थी कि अल क़ायदा के सदस्य पाकिस्तान के कुछ शहरों में अस्थिरता फैलाने वाली कार्रवाइयों में जुटे हुए हैं. माना जाता है कि तालेबान को अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता से हटाने के अमरीका के अभियान के बाद अल क़ायदा सदस्य पाकिस्तान की सीमा में दाख़िल हो गए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||