|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अलक़ायदा के बीस संदिग्ध हिरासत में
अमरीकी सेना का कहना है कि अलक़ायदा से संपर्क रखने के संदेह में बीस लोगों को इराक़ में अमरीकी हिरासत में रखा गया है. अमरीकी सेनाओं के कमांडर जनरल रिकार्डो सैंशेज़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों से पूछताछ चल रही है लेकिन यह नहीं बताया कि इन लोगों को कहाँ रखा गया है. यह सब कुछ ऐसे समय हुआ है जब इराक़ में मुख्य अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर अचानक वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसे इराक़ी सुरक्षा बल के गठन पर विचार कर रहे हैं जो इराक़ में विदेशी लड़ाकों की पहचान कर सके. इस बीच, इराक़ के अंतरिम विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने एक ऐसे नए सुरक्षा बल की मांग की है जिसमें ऐसे लोग शामिल हों जिन्होंने सद्दाम हुसैन और उनके शासन का विरोध किया हो.
लगातार जारी हिंसा में, पुलिस का कहना है, दक्षिणी शहर बसरा में सड़क के किनारे बम फट जाने से चार इराक़ी नागरिक मारे गए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के साथ एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री ज़ेबारी ने कहा कि जिस सुरक्षा बल की वह बात कर रहे हैं वह बाथ पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को 'क़ानून के दायरे' में रह कर लेकिन 'अधिक सख़्ती' के साथ ढूंढेगा. उन्होंने कहा, "सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ऐसे निष्ठावान इराक़ियों को सौंपनी होगी जिनकी वफ़ादारी नए इराक़ के साथ है". बग़दाद में बीबीसी संवाददाता पीटर बाइल्स का कहना है कि काफ़ी समय से यह समझा जा रहा है कि इस्लामी चरमपंथी अमरीकी नेतृत्व वाले बल के विरोध में शामिल होने के लिए इराक़ में प्रवेश कर रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||