BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2003 को 16:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अलक़ायदा के बीस संदिग्ध हिरासत में
इराक़ी विदेश मंत्री
इराक़ी विदेश मंत्री ज़ेबारी ने एक नए सुरक्षा बल की ज़रूरत बताई है

अमरीकी सेना का कहना है कि अलक़ायदा से संपर्क रखने के संदेह में बीस लोगों को इराक़ में अमरीकी हिरासत में रखा गया है.

अमरीकी सेनाओं के कमांडर जनरल रिकार्डो सैंशेज़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों से पूछताछ चल रही है लेकिन यह नहीं बताया कि इन लोगों को कहाँ रखा गया है.

यह सब कुछ ऐसे समय हुआ है जब इराक़ में मुख्य अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर अचानक वॉशिंगटन के लिए रवाना हो गए.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह एक ऐसे इराक़ी सुरक्षा बल के गठन पर विचार कर रहे हैं जो इराक़ में विदेशी लड़ाकों की पहचान कर सके.

इस बीच, इराक़ के अंतरिम विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने एक ऐसे नए सुरक्षा बल की मांग की है जिसमें ऐसे लोग शामिल हों जिन्होंने सद्दाम हुसैन और उनके शासन का विरोध किया हो.

 सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ऐसे निष्ठावान इराक़ियों को सौंपनी होगी जिनकी वफ़ादारी नए इराक़ के साथ है".

इराक़ी विदेश मंत्री

लगातार जारी हिंसा में, पुलिस का कहना है, दक्षिणी शहर बसरा में सड़क के किनारे बम फट जाने से चार इराक़ी नागरिक मारे गए हैं.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के साथ एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री ज़ेबारी ने कहा कि जिस सुरक्षा बल की वह बात कर रहे हैं वह बाथ पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वालों को 'क़ानून के दायरे' में रह कर लेकिन 'अधिक सख़्ती' के साथ ढूंढेगा.

उन्होंने कहा, "सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ऐसे निष्ठावान इराक़ियों को सौंपनी होगी जिनकी वफ़ादारी नए इराक़ के साथ है".

बग़दाद में बीबीसी संवाददाता पीटर बाइल्स का कहना है कि काफ़ी समय से यह समझा जा रहा है कि इस्लामी चरमपंथी अमरीकी नेतृत्व वाले बल के विरोध में शामिल होने के लिए इराक़ में प्रवेश कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>