BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2003 को 09:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ियों के स्वास्थ्य पर युद्ध की मार
इराक़ी अस्पताल
बच्चों के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर

इराक़ के लोगों को युद्ध की वजह से कई पीढ़ियों तक ख़राब स्वास्थ्य का सामना करना पड़ेगा.

मेडएक्ट नामक संस्था की रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के कारण इस साल इराक़ में टीकाकरण अभियान बाधित हुआ. इसी तरह जलापूर्ति व्यवस्था में व्यवधान ने भी बीमारियों के प्रसार को बढ़ावा दिया.

रिपोर्ट में तेल कुओं में लगी आग के पर्यावरणीय दुष्प्रभावों के अलावा स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों की भी चर्चा की गई है.

इराक़ में असुरक्षा के माहौल और जन स्वास्थ्य सेवाओं के चरमरा जाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ और बढ़ी हैं.

भारी संख्या में जनहानि

मेडएक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के कारण इराक़ में 22 हज़ार से 55 हज़ार के बीच लोग मारे गए. मरने वालों में से अधिकांश इराक़ी सैनिक थे.

 जन स्वास्थ्य सेवाओं में व्यधान के अलावा लोगों के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर हिंसा और असुरक्षा के माहौल का पड़ा है

डॉ. साबिया फ़ारूक़

इसके अनुसार युद्ध का सबसे बुरा असर समाज के कमज़ोर तबके यानि महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों पर पड़ा है.

युद्ध के दौरान ढाई लाख बच्चों को खसरे का टीका नहीं लगाया जा सका.

यों तो टीकाकरण का काम फिर से शुरू हो चुका है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन ढाई लाख बच्चों को टीका लग पाया या नहीं.

रिपोर्ट तैयार करने वाली डॉक्टर साबिया फ़ारूक़ ने बीबीसी को बताया, "जन स्वास्थ्य सेवाओं में व्यधान के अलावा लोगों के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर हिंसा और असुरक्षा के माहौल का पड़ा है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>