|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद, बसरा में रेडक्रॉस दफ़्तर बंद
अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस ने कहा है कि वह इराक़ में बग़दाद और बसरा में फ़िलहाल अपने दफ़्तर बंद कर रहा है. दो हफ़्ते पहले इराक़ में रेडक्रॉस के मुख्यालय पर हमला हुआ था जिसमें 12 लोग मारे गए थे. उधर बग़दाद के पश्चिम में स्थित फ़लूजा शहर में एक अमरीकी बख़्तरबंद गाड़ी पर हमला हुआ है जिसमें दो अमरीकी सैनिक मारे गए. दूसरी ओर अमरीकी सैनिकों ने सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरित में शक्ति प्रदर्शन किया है और वहाँ बमबारी भी हुई है. स्थिति ख़तरनाक रेडक्रॉस के एक प्रवक्ता ने इराक़ में सुरक्षा स्थिति को 'बहुत ख़तरनाक' बताया है. जब उनसे पूछा गया कि इससे इराक़ में रेडक्रॉस के काम पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया लेकिन कहा संस्था वहाँ अपनी मौजूदगी कायम रखेगी. इराक़ के उत्तरी भाग में मूसल में स्थित उसका दफ़्तर खुला रहेगा. सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरीत में शक्ति प्रदर्शन के बारे में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नगर पर अमरीकी एफ़-16 लड़ाकू विमान उड़ते रहे और उन्होंने कई जगह बमबारी भी की. एक अमरीकी अधिकारी का कहना है कि तिकरीत में कर्फ़यू लगा दिया गया है और वे जनता को इस बात का एहसास दिलाना चाहते हैं कि उनकी सेना के पास अभी भी व्यापक बल प्रयोग करने की काबिलियत है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||