BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 नवंबर, 2004 को 03:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अयमन अल ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप
औसामा बिन लादेन और जवाहिरी
ओसामा के ख़ास साथियों में से है अयमान अली जवाहिरी
अल क़ायदा के शीर्ष नेताओं में से एक अयमन अल ज़वाहिरी का एक नया वीडियो टेप जारी हुआ है जिसमें उन्होंने अंतिम क्षणों तक अमरीका से लड़ाई जारी रखने का आहवान किया है.

यह टेप अरब टेलीविज़न अल जज़ीरा पर दिखाया गया है. टेप देखकर क़यास लगाए जा रहे है कि इसकी रिकार्डिग अमरीकी चुनावों से पहले की गई है.

इस टेप में ज़वाहिरी कहते हैं "आप जिसे चाहें वोट दें, बुश को, केरी को या चाहे शैतान को. हमारी चिंता अपनी जमीन को आक्रांताओं से मुक्त कराने की है. "

अमरीका में चुनाव से दो तीन पहले अल क़ायदा के शीर्ष नेता ओसामा बिन लादेन का टेप जारी हुआ था जिसमें लादेन ने अमरीकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा केरी, बुश या अल क़ायदा के हाथ में नहीं बल्कि लोगों के अपने हाथों में ही है.

ज़वाहिरी के नए टेप में वो सफेद पगड़ी में चश्मा पहने हुए हैं. तस्वीर का पिछला हिस्सा भूरे रंग का है और ज़वाहिरी के हाथ में बंदूक है.

अल जज़ीरा के एक प्रवक्ता ने कहा कि आठ मिनट का यह टेप उन्हें सोमवार को मिला है लेकिन चैनल ने टेप के उन्हीं हिस्सों को दिखाने का फैसला किया जिससे ख़बर बनती है.

टेप में ज़वाहिरी कहते हैं, "अमरीका के लिए मैं एक सुझाव देना चाहता हूं जो मुझे ज़रुर बताना चाहिए वो यह कि आपको मुस्लिमों के साथ बर्ताव के लिए दो में से एक रास्ता चुनना होगा. "

वो कहते हैं, "या तो आप मुसलमानों का सम्मान करें और आपसी हित के आधार पर बर्ताव करें या फिर हमें अपना आसान शिकार समझें. लेकिन हम इतना ज़रुर बताना चाहेंगे कि हम धैर्य रखने वाले देश हैं और हम अंतिम समय तक अमरीका का सामना करते रहेंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>