|
अयमन अल ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा के शीर्ष नेताओं में से एक अयमन अल ज़वाहिरी का एक नया वीडियो टेप जारी हुआ है जिसमें उन्होंने अंतिम क्षणों तक अमरीका से लड़ाई जारी रखने का आहवान किया है. यह टेप अरब टेलीविज़न अल जज़ीरा पर दिखाया गया है. टेप देखकर क़यास लगाए जा रहे है कि इसकी रिकार्डिग अमरीकी चुनावों से पहले की गई है. इस टेप में ज़वाहिरी कहते हैं "आप जिसे चाहें वोट दें, बुश को, केरी को या चाहे शैतान को. हमारी चिंता अपनी जमीन को आक्रांताओं से मुक्त कराने की है. " अमरीका में चुनाव से दो तीन पहले अल क़ायदा के शीर्ष नेता ओसामा बिन लादेन का टेप जारी हुआ था जिसमें लादेन ने अमरीकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी सुरक्षा केरी, बुश या अल क़ायदा के हाथ में नहीं बल्कि लोगों के अपने हाथों में ही है. ज़वाहिरी के नए टेप में वो सफेद पगड़ी में चश्मा पहने हुए हैं. तस्वीर का पिछला हिस्सा भूरे रंग का है और ज़वाहिरी के हाथ में बंदूक है. अल जज़ीरा के एक प्रवक्ता ने कहा कि आठ मिनट का यह टेप उन्हें सोमवार को मिला है लेकिन चैनल ने टेप के उन्हीं हिस्सों को दिखाने का फैसला किया जिससे ख़बर बनती है. टेप में ज़वाहिरी कहते हैं, "अमरीका के लिए मैं एक सुझाव देना चाहता हूं जो मुझे ज़रुर बताना चाहिए वो यह कि आपको मुस्लिमों के साथ बर्ताव के लिए दो में से एक रास्ता चुनना होगा. " वो कहते हैं, "या तो आप मुसलमानों का सम्मान करें और आपसी हित के आधार पर बर्ताव करें या फिर हमें अपना आसान शिकार समझें. लेकिन हम इतना ज़रुर बताना चाहेंगे कि हम धैर्य रखने वाले देश हैं और हम अंतिम समय तक अमरीका का सामना करते रहेंगे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||