|
ज़वाहिरी का नया वीडियो टेप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चरमपंथी संगठन अल क़ायदा में ओसामा बिन लादेन के बाद दूसरे नंबर के नेता अयमन अल ज़वाहिरी एक नए वीडियोटेप में नज़र आए हैं. ये वीडियोटेप अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित किया गया है. अल जज़ीरा ने ये नहीं बताया है कि उनके पास ये टेप कहाँ से आया. ज़वाहिरी ने इस टेप में कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के अधिकतर क्षेत्र पर अब अमरीका के विरोधियों का क़ब्ज़ा हो गया है. उन्होंने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिक खंदकों में छिपे हैं और अफ़ग़ानिस्तान के मुजाहिदीनों का सामना नहीं कर रहे हैं. ज़वाहिरी इस टेप में कहते हैं,"अमरीका और अन्य देशों के शांतिरक्षक मुजाहिदीनों के गोलों से छिपते फिर रहे हैं और हर पल उन्हें अपने शहीद हो जाने का ख़तरा है". ज़वाहिरी इसके पहले अयमन अल ज़वाहिरी तीन महीने पहले एक और वीडियोटेप में दिखे थे. ज़वाहिरी ने इस टेप में अमरीका की मध्य-पूर्व योजना की निंदा की है. अयमन अल ज़वाहिरी को अल क़ायदा संगठन में ओसामा बिन लादेन का दाहिना हाथ कहा जाता है. अमरीका ने 2001 में जिन 22 वांछित चरमपंथियों की सूची जारी की थी उनमें लादेन के बाद ज़वाहिरी दूसरे नंबर पर थे. ज़वाहिरी को आख़िरी बार अक्तूबर 2001 में अफ़ग़ानिस्तान के ख़ोस्त शहर में देखा गया था. अफ़ग़ानिस्तान से तालेबान की सत्ता ख़त्म होने के बाद से वे भूमिगत हो गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||