|
रम्सफ़ेल्ड को चिढ़ाती हैं उनकी पत्नी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आम घरों और परिवारों में सोते या जागते समय पति-पत्नी के बीच ओसामा बिन लादेन की बात तो शायद ही होती होगी मगर अमरीकी रक्षा मंत्री को सुबह उनकी पत्नी इसी बारे में छेड़ती हैं. डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने स्वीकार किया है कि सुबह उठने के बाद उनकी पत्नी अकसर उनसे पूछती हैं कि ओसामा बिन लादेन कहाँ छिपे हैं. उन्होंने कहा, "सुबह के समय जब मैं बेडरूम से बाहर जा रहा होता हूँ तो मेरी पत्नी घूमती हैं और पूछती हैं, ओसामा बिन लादेन कहाँ हैं?" रम्सफ़ेल्ड ने दोहराया है कि ओसामा बिन लादेन को ढूँढ़ने के काम में कोई ढिलाई नहीं आई है और उस पर पहले की तरह ही ध्यान दिया जा रहा है. मगर इस रहस्योदघाटन के बाद रम्सफ़ेल्ड ने ये नहीं बताया कि वह पत्नी के इस सवाल का जवाब कैसे देते हैं. मगर उन्होंने ये ज़रूर स्वीकार किया कि ओसामा बिन लादेन कहाँ हैं ये एक रहस्य की तरह ज़रूर है. उनका कहना था कि ओसामा कि तलाश में ढिलाई का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि ओसामा अगर ज़िंदा हैं और सकुशल हैं तो वह निश्चित रूप से इस बात में व्यस्त होंगे कि पकड़े जाने से किस तरह बचें. रम्सफ़ेल्ड ने कहा, "वह दबाव में हैं, मगर हैं कहाँ ये हमें पता नहीं है. अगर हमें पता चला तो हम जाकर पता ज़रूर कर लेंगे." वैसे अमरीकी रक्षा मंत्री ने ये उम्मीद भी व्यक्त की कि सद्दाम हुसैन की तरह ही एक दिन ओसामा बिन लादेन भी पकड़े जाएँगे. उन्होंने कहा कि ओसामा को पकड़ने के लिए लोग पूरे जी-जान से लगे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||