|
रम्सफ़ेल्ड ने निराशा जताई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि इराकी बंदियों के प्रति अमरीकी सैनिकों के अमानवीय व्यवहार की जानकारी से अमरीका को एक बड़ा झटका लगा है. उन्होंने अपनी ये टिप्पणी बग़दाद स्थित अबू ग़रेब जेल में की जहाँ बंदियों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहारों की तस्वीरें ली गई थीं. रम्सफ़ेल्ड ने कहा कि इस तरह के आचरण के लिए जो भी दोषी होगा उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अचानक इराक़ पहुँचे रम्सफ़ेल्ड ने बग़दाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहाँ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठकें की. उन्होंने इराक़ में अमरीकी कमांडर लेफ्टिनेंट जेनरल रिकार्डो सांचेज और इराक़ में अमरीकी जेलों के नए प्रमुख मेजर जेनरल जेफ़्री मिलर से मुलाक़ात की. अमरीकी छवि पर आघात अबू ग़रेब जेल में अमरीकी सैनिकों को संबोधित करने के बाद रम्सफ़ेल्ड ने बग़दाद स्थित गठबंधन सेना के मुख्यालय में अमरीकी सैनिकों को संबोधित किया और उनसे कहा कि इराक़ी बंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरों ने अमरीका की छवि ख़राब की है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो तस्वीरें अमरीकी मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें और राष्ट्रपति बुश को इराक़ में काम कर रहे अमरीकी सैनिकों पर विश्वास है. इराक़ युद्ध पर संचार माध्यमों में छपने वाली ख़बरों की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि समचार पत्रों को पढ़ना उन्होने बंद कर दिया है. बुधवार को अमरीकी संसद के सदस्यों ने इराक़ी बंदियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की तस्वीरें देखने के बाद उन घटनाओं के प्रति घृणा और नाराज़गी व्यक्त की थी. अमरीका से रवाना होने के बाद 15 घंटे की अपनी विमान यात्रा के दौरान रम्सफ़ेल्ड ने रिपोर्टरों से कहा कि वो उन तस्वीरों से उठे विवाद की लीपापोती करने के इरादे से इराक़ नहीं जा रहे हैं. उन्होने कहा, ‘‘हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि बंदियों के साथ अच्छा बर्ताव हो. हमे इस बात की भी चिंता रहती है कि सैनिक अच्छे से पेश आएं.’’ रम्सफ़ेल्ड की सात घंटे की इस यात्रा के बीच उधर अमरीकी सैनिकों और कट्टर पंथी शिया नेता मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच नए सिरे से कर्बला मे झड़पें भी हुई हैं. सद्दाम हुसैन के सत्ता से हटने के बाद रम्सफ़ेल्ड की ये चौथी इराक़ यात्रा है. उनके साथ इस यात्रा में अमरीकी रक्षामंत्रालय मे अमरीकी सेनाओं के प्रमुख जेनरल रिचर्ड मेयर्स भी शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||