|
इराक़ी क़ैदियों से अमानवीय व्यवहार की और तस्वीरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने ऐसी और तस्वीरें जारी कीं हैं जिनमें अमरीकी सैनिक इराक़ी क़ैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. इसके कुछ घंटे पहले ही इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने खेद जताया था. बुधवार रात अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एक अरबी टीवी चैनल पर अपने संदेश में ऐसी घटनाओं पर खेद जताया था. वाशिंगटन पोस्ट में छपी ताज़ा तस्वीरों में से एक में एक अमरीकी सैनिक को एक नंगे इराक़ी क़ैदी के गले में पट्टा बाँधकर घसीटते हुए दिखाया गया है. इस बीच व्हाइट हाउस के क़रीबी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति बुश ने इराक़ी क़ैदियों के मामले से निपटने के तरीक़े पर रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड को डाँट पिलाई है. रम्सफ़ेल्ड को शुक्रवार को सीनेट की सैनिक सेवा समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है ताकि वे बताएँ कि काँग्रेस को कई मामलों में जानकारियों से क्यों महरूम रखा गया. इस बीच अमरीका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन केरी ने कहा है कि इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बुश प्रशासन की प्रतिक्रिया काफ़ी देर से आई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बुश ख़ुद इसकी ज़िम्मेदारी लें और ज़रूरी पड़े तो माफ़ी भी माँगें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||