|
बग़दाद में कार बम धमाका,सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में कार बम विस्फोट में छह इराक़ी लोगों और एक अमरीकी सैनिक के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के मुताबिक़ विस्फोट में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन अमरीकी सैनिक भी हैं. यह कार बम धमाका बग़दाद में अमरीका की अगुआई वाले इराक़ी प्रशासन के मुख्यालय के मुख्य द्वार के नज़दीक एक सुरक्षा चौकी पर हुआ. मौक़े पर मौजूद लोगों के अनुसार धमाका इतना ज़बरदस्त था कि कई कारों में आग लग गई. बग़दाद में गठबंधन प्रशासन के मुख्यालय को पहले भी निशाना बनाया गया है और कई बार इस इमारत पर मोर्टार से हमले किए गए हैं. इस मुख्यालय के पास जनवरी में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 20 इराक़ी नागरिक मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||