|
अमरीका ने कहा सच्चाई सामने लाएँगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के तीन बड़े पदाधिकारियों ने इराक़ में अमरीकी सैनिकों के हाथों क़ैदियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा की है और दोषियों को सज़ा दिलाने का आश्वासन भी दिया है. अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश यह गारंटी देते हैं कि इराक़ में एक जेल में क़ैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव करने वाले सैनिकों को बख़्शा नहीं जाएगा. एक अरबी टेलीविज़न चैनल पर बात करते हुए राइस ने कहा कि लोग ख़ुद देखेंगे कि अमरीका सरकार सच्चाई सामने लाने के लिए क्या-क्या करती है. राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैक्केलन ने कहा कि राष्ट्रपति बुश अरब जगत को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि क़ैदियों के साथ इस तरह के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इराक़ी क़ैदियों के साथ विदेशी सैनिकों के हाथों अमानवीय बर्ताव की तस्वीरों ने अरब जगत में ही नहीं, अमरीका में भी भारी ग़ुस्सा और नाराज़गी जगा दी है. एक रिपब्लिकन सांसद बिल फ्राइस्ट ने कहा है कि इराक़ी क़ैदियों के साथ इस तरह के बर्ताव से इंसानियत को चोट पहुँची है. मंत्री इससे पहले विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल और रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा था कि इस तरह के मामलों ने अमरीका की छवि पर बहुत बुरा असर डाला है. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह मीडिया में कुछ इस तरह की तस्वीरें दिखाई गईं जिनमें अमरीकी सैनिकों को बग़दाद के निकट अबू ग़्राइब जेल में क़ैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव करते हुए दिखाया गया था. रक्षा मंत्री रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि वह इस तरह के परेशान करने वाले आरोप लगाए जाने से बहुत दुखी हैं. कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि इस काम में गिने-चुने सैनिक ही शामिल रहे होंगे और दोषियों को सज़ा ज़रूर दिलाई जाएगी. कार्रवाई अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ी क़ैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव करने के आरोपों के बाद छह सैनिकों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
साथ ही सेना ने यह भी कहा है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेनाओं की क़ैदों में होने वाली मौतों और हमलों के बीस से भी ज़्यादा मामलों की जाँच की जा रही है. एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इनके अलावा एक सैनिक को एक क़ैदी की हत्या करने का दोषी पाया गया है. ग़ौरतलब है कि अमरीकी में सत्तारुढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी दोनों के ही सांसदों ने इराक़ी क़ैदियों के साथ अमरीकी सैनिकों के अमानवीय बर्ताव की तस्वीरों पर खिन्नता व्यक्त की है. ब्रिटेन के सैनिकों पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं कि उन्होंने भी इराक़ी क़ैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है और मामले की जाँच की जा रही है. लंदन से प्रकाशित एक अख़बार द डेली मिरर ने कई तस्वीरें छापी थीं जिनमें से एक में एक सैनिक को एक क़ैदी पर पेशाब करते हुए दिखाया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||