BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 मई, 2004 को 19:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रम्सफ़ेल्ड के बचाव में आए बुश
इराक़ क़ैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव के आरोप लगे हैं
क़ैदियों के साथ बर्ताव बड़ा मुद्दा बन गया
अमरीका और ब्रिटेन दोनों देशों की सरकारों ने इराक़ में क़ैदियों के साथ हुए अमानवीय बर्ताव पर उठाए गए क़दमों को सही ठहराया है.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड को हटाने के लिए दबाव बढ़ रहा है लेकिन बुश ने रम्सफ़ेल्ड का यह कहते हुए बचाव किया है कि वह अपना काम बहुत अच्छे तरीक़े से कर रहे हैं.

बुश ने रम्सफ़ेल्ड की आलोचना सुनने से भी मना कर दिया.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि इराक़ी क़ैदियों के साथ अमानवीय बर्ताव के मामले की पूरी जाँच की जाएगी.

उन्होंने इस बर्ताव को बहुत निर्दयी और असम्मानजनक बताया है.

दूसरी तरफ़ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी इस मामले में रविवार को माफ़ी माँगी थी.

सोमवार को ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ज्यैफ़ हून ने इन आरोपों का खंडन किया कि सरकार ने इराक़ी क़ैदियों के साथ ब्रितानी सैनिकों के हाथों हुए अमानवीय बर्ताव के मामले में अनदेखी की है.

हून ने संसद को बताया कि उन्हें रेडक्रॉस की फ़रवरी में तैयार की हुई रिपोर्ट हाल ही में देखी है.

लेकिन आरोप लगाए जा रहे हैं कि रिपोर्ट में लगाए गए कुछ आरोपों के मामले में पहले से ही कार्रवाई की जा रही है.

ज्यैफ़ हून ने कहा कि क़ैदियों के साथ हुए बर्ताव के बारे में तीस शिकायतों की जाँच की गई और उनमें से ज़्यादातर निराधार साबित हुईं.

हून ने कहा कि इराक़ में क़ैदियों के साथ ब्रितानी सैनिकों के बर्ताव के मामले में रैडक्रॉस आमतौर पर संतुष्ट रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>