|
बग़दाद में विस्फोट, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक अति व्यस्त बाज़ार में विस्फोट हुआ है. विस्फोट में कम-से-कम सात लोग मारे गए हैं जिनमें तीन इराक़ी पुलिसकर्मी हैं. 13 और लोग घायल बताए जा रहे हैं. बया ज़िले में स्थित इस बाज़ार में इस विस्फोट के थोड़ी ही देर पहले वहाँ से अमरीकी सैनिकों का एक काफ़िला गुज़रा था. बताया जा रहा है कि वहाँ फलों के एक बक्से के नीचे बम छिपाकर रखा गया था और इराक़ी पुलिसकर्मी उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. नज़दीक की इमारतों को भी ख़ासा नुक़सान पहुँचा है. झड़प और हमले बग़दाद में कई और जगहों पर अमरीकी सैनिकों और इराक़ियों के बीच झड़पें हुई हैं. यहाँ के शिया बहुल सद्र ज़िले में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र और अमरीकी सैनिकों के बीच झड़पें हुईं. समझा जा रहा है कि इस झड़प में एक इराक़ी मारा गया और एक घायल हो गया. उधर बसरा में सड़क के किनारे एक बम फटा जिससे तीन ब्रिटिश सैनिक और एक इराक़ी नागरिक घायल हो गए. बसरा के उत्तर में अमरा शहर में भी शिया नेता सद्र के समर्थकों और ब्रिटिश सैनिकों के बीच संघर्ष के समाचार हैं. इससे पहले शनिवार को इराक़ के उत्तरी शहर मूसल में मोर्टार हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया था और एक घायल हो गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||