|
प्राइवेट लिंडी पर आरोप तय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में एक महिला सैनिक लिंडी इंग्लैंड के विरुद्ध भी आरोप तय कर दिए हैं. इससे पहले अब तक छह लोगों के विरुद्ध आरोप तय हुए हैं. प्राइवेट लिंडी इंग्लैंड पर क़ैदियों पर हमले, दूसरे सैनिकों के साथ मिलकर क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार का षड्यंत्र रचने और सेना को बदनाम करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. दुनिया भर के मीडिया में प्राइवेड लिंडी की वह तस्वीर छाई रही है जिसमें वह मुस्कुरा रही हैं और एक निर्वस्त्र इराक़ी क़ैदी की ओर इशारा कर रही हैं. कथित दुर्व्यवहार के मसले में छह सैनिकों पर पहले ही आरोप तय हो चुके हैं. उनके अलावा सात अन्य को इस मामले में झिड़की भी मिल चुकी है. एक तस्वीर में प्राइवेट लिंडी को एक इराक़ी क़ैदी के गले में पट्टा डालकर खींचते हुए दिखाया गया. बग़दाद की अबू ग़रेब जेल की एक अन्य तस्वीर में वह मुस्कुरा रही हैं और उनके ओंठों में एक सिगरेट दबी हुई है. वह उंगलियों से ही बंदूक का संकेत दे रही हैं और उनका निशाना इराक़ी क़ैदी के जननांग थे. वह फ़रवरी 2003 में इराक़ के लिए रवाना हुई थीं. उनके लौटने के बाद उन्हें उत्तरी कैरोलिना में सैनिक पुलिस में भेजा जा रहा है. उनके परिवार का कहना है कि प्राइवेट लिंडी गर्भवती हैं. वह चार्ल्स गार्नर के बच्चे की माँ बनने वाली हैं और गार्नर पर भी इराक़ी क़ैदियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||